जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में हुए हादसे में दो लोगों की मौत, आठ लोग घायल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा और कंदवा थाना के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लिए और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान दुर्घटना कर भाग रहे एक चालक को ट्रक समेत
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा और कंदवा थाना के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लिए और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान दुर्घटना कर भाग रहे एक चालक को ट्रक समेत पकड़ा।

सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर मोड़ के पास हाईवे पर गुरुवार की सुबह आगे जा रही बाइक में टक्कर लगने से बाइक असंतुलित हो गई। इससे सवार हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नीरज नामक युवक को रौंदते हुए भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। कम्हरिया निवासी नीरज सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि सुभम का इलाज चल रहा। वे मुगलसराय से अपने गांव कम्हरिया जा रहे थे।

इसके साथ ही साथ बरठी कमरौर गांव के समीप हाईवे पर ट्रक ने  एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे सवार नौबतपुर निवासी जितेंद्र, विकास, कृष्णा घायल हो गए। तीनों को नवीन पीएचसी में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिन्ताजनक होने से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।

सैयदराजा जमानिया मार्ग पर बुधवार की देर रात अमड़ा बड़ी नहर पुलिया  के पास ट्रक से उतरते वक्त पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक खलासी को रौंदते हुए भाग निकला। खलासी झूरी उर्फ शैलेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, वहीं दुर्घटना कर भागे चालक व ट्रक को अमड़ा बाजार में पकड़ लिया। मृतक कसेरा पोखरां थाना जमानिया जिला गाजीपुर  का रहने वाला था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*