जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के नवनियुक्त 264 सहायक अध्यापकों की तैनाती लिस्ट जारी, खत्म हुआ BSA ऑफिस का सस्पेंस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर जिले में नवनियुक्त 264 सहायक अध्यापकों को विद्यालय का आवंटन किया गया। इस दौरान शुक्रवार को कार्यालय के बाहर चस्पा किए गए सूची को देखने के लिए सहायक अध्यापकों की भीड़ लगी रही। इसके पूर्व 112 महिला व दिव्यांग सहायक शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन किया जा चुका है। आवंटन
 
चंदौली जिले के नवनियुक्त 264 सहायक अध्यापकों की तैनाती लिस्ट जारी, खत्म हुआ BSA ऑफिस का सस्पेंस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर जिले में नवनियुक्त 264 सहायक अध्यापकों को विद्यालय का आवंटन किया गया। इस दौरान शुक्रवार को कार्यालय के बाहर चस्पा किए गए सूची को देखने के लिए सहायक अध्यापकों की भीड़ लगी रही। इसके पूर्व 112 महिला व दिव्यांग सहायक शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन किया जा चुका है। आवंटन प्रक्रिया की निगरानी बीएसए भोलेंद्र प्रताप ने किया।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग कराने के बाद समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। इसके पश्चात शिक्षकों को विद्यालय की आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिले में विगत दो दिन पूर्व 101 महिला और 11 दिव्यांग सहायक अध्यापकों को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय का आवंटन किया गया था।

वहीं शुक्रवार को पुरूष वर्ग के 264 सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया बीएसए कार्यालय में पूर्ण की गई। इस दौरान दफ्तर के बाहर चस्पा आवंटित सूची को देखने के लिए शिक्षकों की भीड़ लगी रही। पूरी प्रक्रिया पर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने नजर बनाए रखी।

उन्होंने बताया कि 269 के सापेक्ष 264 नवनियुक्त सहायक अध्याकों को विद्यालयों पर तैनाती देने का काम पूरा कर लिया गया है। पांच सहायक अध्यापक शेष रह गए हैं। इनके भी आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरा करा लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*