जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

14 नवंबर को एक साथ 351 गरीब परिवार की बेटियों के हाथ होंगे पीले

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 14 नवंबर को एक साथ 351 गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले होंगे। अब तक लगभग 300 पात्रों ने आवेदन कर अपना पंजीकरण कराया है। वहीं शेष 51 जोड़ों का पंजीकरण 13 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। विभागीय अधिकारी सामूहिक विवाह की तैयारी में जुट गए
 
14 नवंबर को एक साथ 351 गरीब परिवार की बेटियों के हाथ होंगे पीले

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 14 नवंबर को एक साथ 351 गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले होंगे। अब तक लगभग 300 पात्रों ने आवेदन कर अपना पंजीकरण कराया है। वहीं शेष 51 जोड़ों का पंजीकरण 13 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। विभागीय अधिकारी सामूहिक विवाह की तैयारी में जुट गए हैं।

14 नवंबर को एक साथ 351 गरीब परिवार की बेटियों के हाथ होंगे पीले

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे प्रदेश में 14 नवंबर को एक साथ सामूहिक विवाह आयोजित होगा। जिले में 351 गरीब जोड़ों का विवाह का लक्ष्य निर्धारित है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटा है। जिला पंचायत, नगर पंचायत और ब्लाक के अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

 

योजना के तहत प्रत्येक शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जाएंगे। वहीं 10 हजार रुपये के आभूषण व उपहार दिए जाएंगे। पांच हजार बारातियों के स्वागत व खान-पान में खर्च होगा।

 

सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में 351 जोड़ों की शादी का लक्ष्य है। 300 पात्रों का पंजीकरण भी हो चुका है। शेष 51 जोड़ों का 13 तक पंजीकरण कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*