जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नामी पहलवान 30 लाख के चोरी के सामान के साथ अरेस्ट, अन्य कई पहलवान भी शामिल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी करने वालों गैंग का खुलासा करते हुए चोरी के मास्टरमाइंड राज्य स्तरीय नामी पहलवान सहित चार लोगों को पुलिस ने लाखों के सोने व चांदी के जेवरात तथा सेंधमारी करने वाले हथियार तथा अवैध कट्टा 315 बोर एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ पुलिस
 
नामी पहलवान 30 लाख के चोरी के सामान के साथ अरेस्ट, अन्य कई पहलवान भी शामिल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी करने वालों गैंग का खुलासा करते हुए चोरी के मास्टरमाइंड राज्य स्तरीय नामी पहलवान सहित चार लोगों को पुलिस ने लाखों के सोने व चांदी के जेवरात तथा सेंधमारी करने वाले हथियार तथा अवैध कट्टा 315 बोर एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई ।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार हो रहे जिले में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश जारी किया जा रहा है । इसी क्रम में 18 जनवरी को ककरही गांव में हुई बड़ी चोरी का खुलासा किया गया है। जिसमें ककरही निवासी शिवेंद्र सुंदरम गुप्ता के घर में हुई चोरी में शामिल ग्राम सभा मनराजपुर अखाड़े के पहलवान तथा उसके सहयोगी जो कि अपना नाम से अपना एक चोरी का गैंग बना रखा है। उनके द्वारा की गई चोरी करने तथा चोरी का सामान कहीं बेचने के फिराक में थे ।

इसकी सूचना मुखबीर के जरिये मिलाने पर सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने स्वयं की अगुवाई में गठित टीम के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयोग किए गए और चोरी के सामान के साथ 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस कुए से बरामद हुआ था ।

गैंग के अन्य सदस्य को गिरफ्तारी कर पूछताछ के दौरान अन्य चोरी के स्थानों के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है । मौके पर वादी द्वारा मुकदमा किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ने शमशेर यादव उर्फ़ पहलवान पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी मनराजपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली जो कि राज्य स्तरीय पहलवान है, दूसरा अभियुक्त अमित यादव पुत्र बनारसी यादव निवासी ककरही थाना सैयदराजा जनपद चंदौली, तीसरा अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र बनारसी यादव निवासी ककरई थाना सैयदराजा जनपद चंदौली, चौथा शैलेंद्र कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी ग्राम मनराजपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली के निवासी हैं। सभी अभियुक्त अखाड़े पर पहलवानी का कार्य करते थे । जिनके द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया गया था ।

इसके पहले भी अभियुक्त शमशेर यादव का अपराधिक इतिहास है । 2016 में इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। शमशेर यादव के खिलाफ कुल 4 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं । वही गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 16/2001 की धारा 457/380/411 भारतीय दंड विधान के अनुसार तथा मुकदमा अपराध संख्या 26/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी …

पीली धातु के 4 चूड़ी, पीली धातु के 4 कृष्णचूड़ा, पीली धातु के 8 अंगूठी, पीली धातु के 6 बाली, पीली धातु के 6 झुमका, पीली धातु के 4 टप्स, पीली धातु के 2 मांगटीका, पीली धातु के 4 कंगन, पीली धातु के4 मद्रासी झुमका, पीली धातु के 3 मारवाड़ी नथूनी, पीली धातु के 5 नाक की कील, पीली धातु के कमरबंद के 15 टुकड़े, सफेद धातु के 4 पायजेब, सफेद धातु के 1 कमरबंद, सफेद धातु के 20 पायल, सफेद धातु के 8 छड़ा, सफेद धातु के 48 सिक्के, सफेद धातु के 4 हाथ का कड़ा, सफेद धातु के 3 लॉकेट के साथ ₹38967 एक 315 बोर का कट्टा, 5 जिंदा कारतूस के साथ चोरी के औजार भी बरामद किया गया । जिसकी कीमत लगभग 30 लाख है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक शिव बाबू यादव, उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल अरशद खान, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सरोज, कांस्टेबल संदीप, महिला कांस्टेबल अर्चना त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल पूजा भारतीय और महिला कांस्टेबल कुमारी निरंजन आदि सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*