जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज चंदौली जिले में फिर मिले 47 कोरोना मरीज, 900 के पार जा पहुंचा आंकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में इस प्रकार कोरोना का कहर जारी है जिसके कारण प्रतिदिन लोगों पॉजिटिव होते जा रहे हैं । जिसके अनुसार आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 47 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके आधार पर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 901 तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 278हो गई है । जिला
 
आज चंदौली जिले में फिर मिले 47 कोरोना मरीज, 900 के पार जा पहुंचा आंकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में इस प्रकार कोरोना का कहर जारी है जिसके कारण प्रतिदिन लोगों पॉजिटिव होते जा रहे हैं । जिसके अनुसार आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 47 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके आधार पर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 901 तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 278हो गई है ।

जिला अधिकारी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार
आज प्राप्त परिणाम में 47 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 बालिका, 1 बालक, 10 महिला तथा 37 पुरूष है। इनमे से 1 हरियाणा से, 2 मुम्बई से, 2 पुणे से, 2 पंजाब से, 2 वेस्ट बंगाल से, 1 दुबई से आये है। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 1 स्वास्थ्य कर्मी, 5 पुलिस विभाग से, 1 रेलवे कर्मी, 1 एकाउटेंट, 1 तकनीकी सहायक, 1 अधिवक्ता, 1 बिजनेस मैन, 2 कृषक से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 2, सैयदराजा 15, चहनिया के 1, चकिया से 1, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 11, सकलडीहा से 1, शहाबगंज से 4, धनापुर से 2, नियामताबाद के 4, डी.डी.डी.यू. नगर के 5 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इनमें से 2 व्यक्ति वाराणसी जनपद को संदर्भित है। इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 35 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है।

इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 901 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 278 रह गयी है। 615 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा अब तक कुल 8 लोगो की मृत्यु हो चूकी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*