जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसीलदार ने 51 गरीबों को वितरित किया कम्बल, आयोजकों को दिया धन्यवाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के मारूफपुर गांव में देर शाम को तहसीलदार सकलडीहा डॉ. वन्दना मिश्रा ने इक्यावन जरूरत मन्द गरीबों में कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम आयोजक दुर्गेश पाण्डेय ने तहसीलदार को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुयी तहसीलदार डॉ. वन्दना मिश्रा ने कहा कि सभी जरूरत मन्दों की
 
तहसीलदार ने 51 गरीबों को वितरित किया कम्बल, आयोजकों को दिया धन्यवाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के मारूफपुर गांव में देर शाम को तहसीलदार सकलडीहा डॉ. वन्दना मिश्रा ने इक्यावन जरूरत मन्द गरीबों में कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम आयोजक दुर्गेश पाण्डेय ने तहसीलदार को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुयी तहसीलदार डॉ. वन्दना मिश्रा ने कहा कि सभी जरूरत मन्दों की सेवा के लिए हम सब शासन स्तर पर तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि शासन प्रशासन की नजर से कोई ऐसा व्यक्ति छूट जा रहा हो तो समाज सेवी संस्थानों व क्षेत्र के अन्य लोगों को ध्यान देकर उनका सहयोग करना चाहिए ताकि वो ठंड से बच सके।

कार्यक्रम आयोजक दुर्गेश पाण्डेय ने तहसीलदार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को गांव को लोगों तक लाना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मेरे निवेदन पर गांव में आकर ग्रामीणों को कम्बल देकर बहुत बड़ी सेवा की है, जिसका हम सब ग्रामीण तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से लेखपाल विजय जायसवाल, जयशंकर मिश्र, वकील राम शर्मा, जितेन्द्र यादव, मोलू यादव, नीरज मिश्र, जटायु मिश्र, उदयशंकर मिश्र, बिट्टु मिश्र, सोनू मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधेन्धु विमल मिश्र ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*