जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

65 पूर्व नक्सलियों ने लगाई गुहार, हमारी भी मदद करो सरकार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में जेल से जमानत पर छूटकर आए वन क्षेत्र के 65 पूर्व नक्सलियों ने सोमवार को तहसीलदार फूलचंद यादव को पत्रक सौंप प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, शौचालय, सोलर लाइट सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है, ताकि वह अपना जीवन मुख्य धारा में रहकर गुजार सकें। पूर्व
 
65 पूर्व नक्सलियों ने लगाई गुहार, हमारी भी मदद करो सरकार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में जेल से जमानत पर छूटकर आए वन क्षेत्र के 65 पूर्व नक्सलियों ने सोमवार को तहसीलदार फूलचंद यादव को पत्रक सौंप प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, शौचालय, सोलर लाइट सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है, ताकि वह अपना जीवन मुख्य धारा में रहकर गुजार सकें।

पूर्व नक्सलियों की मांग पर तहसीलदार ने सरकारी व्यवस्था के तहत मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

पूर्व नक्सलियों ने कहा कि दस साल पहले जेल से छूट कर आने पर योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। कहा कि उनके बच्चों की शिक्षा में परेशानी आ रही है। ऐसी स्थिति में उनके बैंक खाते में धनराशि उपलब्ध कराई जाए। साथ ही परिवार के जीवकोपार्जन के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाए।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों का नेतृत्व कर रहे विधानसभा चकिया के विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि अश्विनी दुबे ने बताया कि अभावग्रस्त परिवारों के बच्चे बेरोजगार पड़े हुए हैं। इनको योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए और बार-बार शासन और प्रशासन इन्हें अनावश्यक परेशान न करे। उन्होंने डीएम नवनीत सिंह चहल से इस संबंध में बात की। बताया कि डीएम ने नक्सल परिवार के लोगों को जिला मुख्यालय पर बुलाने के साथ आश्वासन दिया है कि कार्ययोजना बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

पत्रक देने वालों में श्यामलाल, अनूप कोल, जैनुल, चंद्रिका प्रसाद, शंकर, सियाराम, सुरेंद्र यादव, रवि देव, रमई पाल, मुन्ना, अमीर हमजा, नबी मोहम्मद, बहादुर, गुलाब, सुषमा कोल, मेवालाल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*