जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ABSA के औचक निरीक्षण में गायब मिले के टीचर, सब कार्रवाई के आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले पांच शिक्षकों और अभिलेख प्रस्तुत न करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बेसिक शिक्षाधिकारी से की है। इससे शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है। पिछले दिनों खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने क्षेत्र के कंपोजिट
 
ABSA के औचक निरीक्षण में गायब मिले के टीचर, सब कार्रवाई के आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले पांच शिक्षकों और अभिलेख प्रस्तुत न करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बेसिक शिक्षाधिकारी से की है। इससे शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है।

पिछले दिनों खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय डिग्घी, प्राथमिक विद्यालय जेवरी और सिकठा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय डिग्घी में मोहन यादव, रामाशीष सिंह, अंबरीश यादव, अश्वनी गुप्ता बिना किसी पूर्व सूचना के नदारत थे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय जेवरी पर गौरव कुमार भी बिना छुट्टी के गायब रहे। अनुपस्थित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन कर अवकाश भी नहीं लिया था।

वहीं सिकठा विद्यालय पर प्रधानाध्यापक तो उपस्थित रहे, लेकिन उन्होंने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया और विद्यालय पर कम्पोजिट ग्रांट से कोई कार्य भी नहीं होना पाया गया। साफ सफाई के अभाव व विभागीय निर्देशों का पालन न करने के कारण उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने और अन्य अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति बीएसए से की गई। खंड शिक्षाधिकारी की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है।

जानकारी देते हुए बीईओ राकेश सिंह ने बताया कि जांच में अनुपस्थित शिक्षकों और अभिलेख प्रस्तुत न करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बीएसए से की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*