जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनचाहे जगह पर पोस्टिंग पाने के लिए पुलिस वालों को रास्ता बता गए ADG असीम अरूण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नोडल अधिकारी व अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने शुक्रवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। विभाग की ओर से मुहैया सुविधाओं का जायजा लिया तो समस्याओं से भी अवगत हुए। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर को बारीकी से खंगाला। पूरे परिसर का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। इसके
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नोडल अधिकारी व अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने शुक्रवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। विभाग की ओर से मुहैया सुविधाओं का जायजा लिया तो समस्याओं से भी अवगत हुए। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर को बारीकी से खंगाला। पूरे परिसर का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की प्रगति जानी।

इसके साथ ही साथ थानों के कंप्यूटर आपरेटरों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं। निर्देश दिया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। कार्य में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाएं।

जाते जाते दो टूक शब्दों में कहा कि जो भी मनचाहे जगह पर तबादला पाने के लिए कोशिश करेगा तो उत्कृष्ट कार्य करके दिखाना होगा। इसके बाद उसे उस जगह पर तैनात कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*