जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने का खास मौका, इन डाकघरों पर आज मिलेगी सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show अगर आप चंदौली या उसके आपसापस के जिले के रहने वाले हैं और आपको अपना आधार कार्ड नया बनवाना हो या उसमें संशोधन कराना हो तो इसके लिए शनिवार को विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए वाराणसी और चंदौली के 29 डाकघरों में चलने वाले विशेष अभियान में आप अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ ही
 
आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने का खास मौका, इन डाकघरों पर आज मिलेगी सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

अगर आप चंदौली या उसके आपसापस के जिले के रहने वाले हैं और आपको अपना आधार कार्ड नया बनवाना हो या उसमें संशोधन कराना हो तो इसके लिए शनिवार को विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए वाराणसी और चंदौली के 29 डाकघरों में चलने वाले विशेष अभियान में आप अपना आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उसमें संशोधन भी करवा सकते हैं।

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक सुमीत कुमार गॉट ने बताया कि इसमें वाराणसी जिले के 18 और चंदौली जिले के 11 डाकघरों में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नया आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।

यह लगेगा शुल्क

इसमें नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराने के लिए 50 रुपये जबकि फिंगरप्रिंट और फोटो सहित बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने का खास मौका, इन डाकघरों पर आज मिलेगी सुविधा

इन जगहों पर होगी सुविधा

वाराणसी जनपद में : वाराणसी प्रधान डाकघर, अस्सी,  कबीरचौरा,  चेतगंज, चोलापुर, चौबेपुर, मदनपुरा, महामंडल, मालवीयनगर, रामनगर, लंका, वाराणसी सिटी, सारनाथ, हिंदू विश्वविद्यालय, काशी आरएस, सारनाथ स्थित डाकघर।

चंदौली जनपद में : बबुरी, चकिया, नौगढ़, चंदौली, धानापुर, कमालपुर, मुगलसराय, सैयदराजा, सकलडीहा बाजार तथा सकलडीहा आरएस स्थित डाकघर।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*