जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने पकड़ा आटो लिफ्टर गैंग का सक्रिय सदस्य

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने शनिवार को आटो लिफ्टर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की बिना नंबर की बाइक बरामद की। बताया जा रहा है कि यह शातिर वाहन चोर अब तक दर्जन भर दो पहिया वाहनों की चोरी कर चुका है। एसपी संतोष कुमार सिंह
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने शनिवार को आटो लिफ्टर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की बिना नंबर की बाइक बरामद की। बताया जा रहा है कि यह शातिर वाहन चोर अब तक दर्जन भर दो पहिया वाहनों की चोरी कर चुका है।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को पुलिस प्रयासरत है। आटो लिफ्टर गैंग पर शिकंजा कसा जा रहा है। ताकि आए दिन होने वाली वाहन चोरियों पर लगाम लगाई जा सके।

बताया जा रहा है कि अलीनगर पुलिस को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर राजू चौहान अपने दो साथियों के साथ वार्ड 10 में मौजूद है। वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इस पर थानाध्यक्ष अश्वनी चतुर्वेदी हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राजू को धर-दबोचा। जबकि उसके साथी अजय चौहान व जितेंद्र चौहान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस का कहना है कि शातिर चोर पीडीडीयू नगर व आसपास के इलाके में वाहन चोरी की दर्जन भर घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चोर घर व दफ्तरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*