जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिना परमीशन के लगा दी अम्बेडकर की मूर्ति, प्रशासन गया हटाने तो बढ़ा बवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बछौली गांव में अनलीगल तरीके से बंजर जमीन पर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर पहुची कई थानों की फोर्स ,एसडीएम ,सीओ के समक्ष ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया । मूर्ति हटवाने के लिए मंगाए गये जेसीबी के आने पर महिलाओ द्वारा मूर्ति घेरने पर विरोध
 
बिना परमीशन के लगा दी अम्बेडकर की मूर्ति, प्रशासन गया हटाने तो बढ़ा बवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बछौली गांव में अनलीगल तरीके से बंजर जमीन पर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर पहुची कई थानों की फोर्स ,एसडीएम ,सीओ के समक्ष ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया ।

बिना परमीशन के लगा दी अम्बेडकर की मूर्ति, प्रशासन गया हटाने तो बढ़ा बवाल


मूर्ति हटवाने के लिए मंगाए गये जेसीबी के आने पर महिलाओ द्वारा मूर्ति घेरने पर विरोध देख एसडीएम के निर्देश पर बलुआ इंस्पेक्टर ने मूर्ति को ढंकवा कर प्रसासन वापस हो गयी ।

बिना परमीशन के लगा दी अम्बेडकर की मूर्ति, प्रशासन गया हटाने तो बढ़ा बवाल


बछौली गांव में प्रधानपति दिनेश कुमार “गुड्डू” व उसके समर्थको द्वारा अवैध तरीके से बंजर जमीन पर 1 जनवरी को अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी गयी ।


बलुआ पुलिस को सूचना होने पर एसडीएम को सूचित किया गया । सोमवार को बछौली गांव में एसडीएम प्रदीप कुमार ,क्षेत्राधिकारी भवनेश चिकारा, बलुआ इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह,धानापुर इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुच गयी । फोर्स पहुचते ही ग्रामीण विरोध करने लगे । बलुआ इंस्पेक्टर ने कई बार ग्रामीणों को समझाया ।

एसडीएम के निर्देश पर तत्काल फोर्स द्वारा मूर्ति हटाने के लिए जीसीबी मशीन मंगाया गया । जैसे ही जेसीबी मशीन आयी महिलाये मूर्ति को घेरकर खड़े हो गयी । वहां विरोध देख एसडीएम के निर्देश पर मूर्ति को ढंकवा कर प्रसासन वापस हो गयी ।

वही बलुआ इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि मामला राजस्व विभाग का है उनके द्वारा तहरीर दिए जाने पर मुकदमा पंजीकृत की जायेगी । इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि शांति व्यवस्था को देखते हुए मूर्ति को ढंकवा दिया गया है । बाद में परिस्थिति को देखते हुए कार्यवाही की जायेगी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*