जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में किसानों महिलाओं ने काले कानून का फूंका पुतला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के खड़ान गांव में सपा नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों महिलाओं ने मोदी सरकार द्वारा किसानों के ऊपर जबरी थोपे गए काले कानून का पुतला फूँककर विरोध जताया। समाजवादी विचारक पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने कहा कि नए कृषि कानून को लेकर उपजी दुविधा एवं गरीबों किसानों
 
सपा नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में किसानों महिलाओं ने काले कानून का फूंका पुतला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के खड़ान गांव में सपा नेता अंजनी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों महिलाओं ने मोदी सरकार द्वारा किसानों के ऊपर जबरी थोपे गए काले कानून का पुतला फूँककर विरोध जताया।

समाजवादी विचारक पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने कहा कि नए कृषि कानून को लेकर उपजी दुविधा एवं गरीबों किसानों के भविष्य के खात्मे की चिंता अब गाँवों में लोगों को सताने लगी है श्री सिंह ने कहा बिल में एमएसपी का प्रावधान ना होने से एवं जमाखोरी पर छूट दिए जानें तथा खाद्य तेल अनाज चावल, गेहूँ, आलू, प्याज, टमाटर, दलहन, तिलहन को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे से बाहर रखे जानें से भविष्य में उपजने वाली कालाबाजारी कमर तोड़ महंगाई का शिकार हर गरीब किसान श्रमिक परिवार होगा।

लोग खाने पीने को मोहताज हो जाएंगे। वहीं सपा के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं पर जितने भी मुकदमें जबरी लादे गए हैं। सरकार और जिला प्रशासन उसे वापस ले अन्यथा समाजवादी और भी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। अंजनी सिंह ने भाजपा सरकार मोदी जी से निम्नवत माँग किया कि नए कृषि बिल में एमएसपी की गारंटी का प्रावधान करें।

भाजपा सरकार साथ ही सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर पूरे भारत में कहीं भी और कभी भी किसानों के फसल की खरीद का प्रावधान नए कृषि बिल में सुनिश्चित किया जाय। बिचौलिये हों या सरकारी क्रय केंद्र या फिर मंडी फसलों के तय समर्थन मूल्य पर ही खरीद करें। बिचौलियों के मुनाफे की व्यवस्था अलग से करे सरकार जमाखोरी की छूट समाप्त करके दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, आलू, प्याज, टमाटर, चावल, गेहूँ सभी खाद्य सामग्रियां आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में रखी जाँय।
इनको जमाखोरी से दूर रखे सरकार किसानों के फसलों की कीमत एक तय सीमा के भीतर ही भुगतान का प्रावधान करें। सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान की गारंटी ले सरकार साथ ही गन्ना, धान, गेहूँ, दलहन, तिलहन, सब्जी की खेती करने वाले किसानों के फसल को सुरक्षित स्टोरेज करने के लिए व्यवस्था लाए। सरकार ताकि फसलों की बर्बादी से देश एवं प्रदेश तथा किसानों को बचाया जा सके।

न्याय पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर मंडियों की व्यवस्था तथा खरीद एवं स्टोरेज का प्रावधान करें। सरकार इस अवसर पर लाली देवी, रेशमा, रजमत्ती, शिव मोहन, जय प्रकाश बबलू सहित दर्जनों किसान श्रमिक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*