जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अुनराग श्रीवास्तव करेंगे 11 से 17 जून के बीच जिले का दौरा, ऐसे हो रही तैयारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की विकास की परियोजनाओं का हाल जानने के लिए सीएम के आने से पहले शासन के दूत और नोडल अफसर 11 से 17 जून तक जिलों का दौरा करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसकी भनक लगने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए हैं और
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की विकास की परियोजनाओं का हाल जानने के लिए सीएम के आने से पहले शासन के दूत और नोडल अफसर 11 से 17 जून तक जिलों का दौरा करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसकी भनक लगने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए हैं और विभागवार पत्रावलियों को दुरुस्त करने का कार्य तेज हो गया है।

लोकसभा चुनाव में सुस्त पड़े विकास कार्यों को गति देने का सिलसिला शुरु हो चुका है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास व जिले के नोडल अधिकारी अुनराग श्रीवास्तव 11 से 17 जून के बीच जिले का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वह अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा के साथ ही गांवों में जनचौपाल लगाकर लोगों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।

साथ ही शासन की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएंगे। इसके बाद जनपद में निर्माणाधीन किसी बड़ी परियोजना का अवलोकन करेंगे। इस दौरान खामी मिलने पर संबंधित पर गाज गिर सकती है। इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। योजनाओं की फाइलों को अपडेट करने के साथ ही आंकड़े भी दुरुस्त किए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि 17 जून के बाद सीएम का भी दौरा जिलों और मंडलों में होगा। इस दौरान वह योजनाओं का सच तथा धरातल पर संचालित योजनाओं परियोजनाओं को भी चेक करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*