जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अर्पित का बॉडीबिल्डर में चयन होने से शुभचिंतकों में दौड़ी खुशी की लहर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आगामी 27 फरवरी को बुलंदशहर जनपद में होने वाला बॉडी बिल्डिंग नेशनल ओपन चैंपियनशिप में चंदौली जिले के होनहार उभर ते बॉडीबिल्डर का चयन होने से शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । बताते चले कि अर्पित कुमार यादव हिनौली ग्राम के प्रधान अलगू यादव का भतीजा है। वह इंटर पास करने के
 
अर्पित का बॉडीबिल्डर में चयन होने से शुभचिंतकों में दौड़ी खुशी की लहर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

आगामी 27 फरवरी को बुलंदशहर जनपद में होने वाला बॉडी बिल्डिंग नेशनल ओपन चैंपियनशिप में चंदौली जिले के होनहार उभर ते बॉडीबिल्डर का चयन होने से शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।

बताते चले कि अर्पित कुमार यादव हिनौली ग्राम के प्रधान अलगू यादव का भतीजा है। वह इंटर पास करने के बाद पिछले 2 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग की तैयारी कर रहा था। उसका 2 दिन पहले बनारस में हुई प्रतियोगिता में नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चयन कर लिया गया है ।

उसके उस्ताद जीम ट्रेनर वाराणसी निवासी खुर्शीद अहमद ने बताया कि यह लड़का मेडल जीतकर के आएगा इतना हम सभी को विश्वास है अभी जनपद में इसके पहले किसी बॉडीबिल्डर ने नेशनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया था । जिम ट्रेनर खुर्शीद अहमद सतपोखरी स्थित एक फिटनेस जिम को चलाते हैं ।

जिसमें सबसे होनहार प्रतिभावान अर्पित यादव के इस चयन से काफी उत्साहित दिखे कहा कि अर्पित अभी मात्र 18 वर्ष का लड़का है। जिसका वजन मात्र 52 किलो है । यह 60 किलो वर्ग भार में नेशनल में लोगों को टक्कर देगा और विजई होकर आएगा । जनपद का नाम रोशन करेगा इतना हमें विश्वास है। नेशनल चैंपियनशिप में चयन होने पर चाचा प्रधान अलगू यादव पिता रामदेव सहित परिजन और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*