जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम पंचायत इलिया में सामुदायिक शौचालय के साथ स्नानागृह का भी होगा निर्माण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के इलिया में शासन की मंशा के अनुरूप शहरों की तर्ज पर अब गांवों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आबादी के अनुसार स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। जिसमें शौचालय से जुड़ा हुआ स्नान गृह का भी निर्माण होगा। जिसे 30 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य
 
ग्राम पंचायत इलिया में सामुदायिक शौचालय के साथ स्नानागृह का भी होगा निर्माण

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के इलिया में शासन की मंशा के अनुरूप शहरों की तर्ज पर अब गांवों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आबादी के अनुसार स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। जिसमें शौचालय से जुड़ा हुआ स्नान गृह का भी निर्माण होगा। जिसे 30 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके लिए शहाबगंज की सबसे बड़ी आबादी वाला ग्राम पंचायत इलिया में निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को किया गया। कस्बा में बाथरूम अटैच शौचालय का निर्माण के लिए चार लाख 90 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश शासन द्वारा शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को सौंपी गयी है। राज्य एवं 14वें वित्त की धनराशि से इसका निर्माण कराया जा रहा है।

गांव में राजस्व विभाग के समन्वय से ग्राम सभा की भूमि आवंटित कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। आबादी के अनुपात में दो-चार तथा 6 सीटर वाले शौचालय में अटैच बाथरूम की व्यवस्था दी जानी है। कस्बा में बड़ी आबादी होने के कारण 6 सीटर शौचालय के साथ अटैच स्नानागृह का निर्माण किया जाएगा। जिससे गांव के लोगों को खुले में शौच जाने से जहां मुक्ति मिलेगी, वहीं गांव में शादी-ब्याह अथवा अन्य आयोजन के वक्त लोग ऐसे शौचालय का प्रयोग कर पाएंगे।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि शौचालय के साफ-सफाई के खर्च की व्यवस्था ग्राम पंचायत वहन करेगी। कहा कि विकासखंड के अन्य ग्राम पंचायतों में भी शौचालय निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान ग्राम प्रधान पति राजेश यादव, इंजीनियर रामबालक यादव, विनय गुप्ता, नागा बाबा सहित कई लोग उपस्थित रहे।…… सुषमा केशरी की रिपोर्ट

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*