जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस की वसूली से भाग रहा बालू लदा ट्रक पलटा, हादसे के बाद भागे पुलिस वाले

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रक बुधवार की भोर में धानापुर जमानियां मार्ग पर करजरा गांव के समीप पलट गया। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। पर ट्रक पलटने के बाद पीछा कर रहे पुलिस वाले भी मौके से भाग खड़े हुए। बिहार सीमा से सटे जिले में बालू
 
पुलिस की वसूली से भाग रहा बालू लदा ट्रक पलटा, हादसे के बाद भागे पुलिस वाले

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रक बुधवार की भोर में धानापुर जमानियां मार्ग पर करजरा गांव के समीप पलट गया। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। पर ट्रक पलटने के बाद पीछा कर रहे पुलिस वाले भी मौके से भाग खड़े हुए।

बिहार सीमा से सटे जिले में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का आवागमन नहीं रूक रहा है। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय व जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल समेत आला अधिकारी बालू लदे ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोकने का आदेश दे चुके हैं। पर बालू माफिया व वसूली बाज पुलिस वालों और परिवहन विभाग की सेटिंग गेटिंग से मामला जारी है। 

परिवहन व खनन विभाग को चेकिंग कर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। पर वे क्या व कब करते हैं किसी को यदाकदा ही पता चलता है, जबकि गाड़ियां तो हर रोज निकलती रहती हैं। 

 कंदवा व महुंजी चौकी से जिले की सीमा में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है। बावजूद इसके इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। इससे हादसे भी हो रहे हैं। बुधवार की भोर में भी चालक पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। भोर में सड़क पर टहलने के लिए निकले लोगों ने बताया कि पुलिस की जीप ट्रक का पीछा कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए चालक तेजी से वाहन को भगा रहा था। 

इसी दौरान करजरा गांव के समीप पुलिया पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं मार्ग पर बालू फैल गई। ट्रक चालक सुजीत अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिसकर्मी भी सरक गए। हालांकि महुंजी चौकी प्रभारी मधुसूदन राय ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*