जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु तस्करों को भगाने वाली पुलिस, टूटी गाड़ी लेकर भाग गए पशु तस्कर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र मे विगत कुछ दिनो पहले पशुस्तकरो की पिकअप चहनियां चौराहे पर ट्रक से टक्कर हो गयी थी जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पिकअप के वाहन चालक व खलासी को बाहर निकाला साथ उसमे लदे आठ गोवंश को मुक्त कराया था । उस समय बलुआ पुलिस की सक्रियता देखने लायक
 
पशु तस्करों को भगाने वाली पुलिस, टूटी गाड़ी लेकर भाग गए पशु तस्कर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र मे विगत कुछ दिनो पहले पशुस्तकरो की पिकअप चहनियां चौराहे पर ट्रक से टक्कर हो गयी थी जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पिकअप के वाहन चालक व खलासी को बाहर निकाला साथ उसमे लदे आठ गोवंश को मुक्त कराया था ।


उस समय बलुआ पुलिस की सक्रियता देखने लायक थी इतने सक्रिय थे कि पशुस्तकरो को पिछे सपोट करने वाले एक वाहन अपने साथ ड्राइवर को ले भागा वही सूत्रो की माने तो मौके पर बलुआ थाना प्रभारी भी मौजूद थे जिसका डयूटी पर पुलिस ने खलासी को पकड कर थाने पर भेजा था लेकिन व्यापक सेटिंग्स के बाद वह भी थाने से गायब हो गया । जिसमे एक पशु ने चहनियां पशु अस्पताल के सामने अपना दम तोड दिया था ।


वही क्षतिग्रस्त वाहन बलुआ पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा हिगुतर रोड पर खडा कराया गया कुछ दिन वह लावारिस के रूप मे यूनियन बैक चहनियां के सामने खडी रही । जिसे विगत तीन चार दिन से वाहन भी उठा ले भागे पशुस्तकर। इस तरह एक दुखद कहानी का अन्त हो गया जबकि इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को हुयी जांच का आदेश भी हुआ इधर पशुस्तकरो द्वारा वाहन उठा ले जाना भी जांच व कार्यवाही दोनो संदेह के घेरे मे है ।


इस कार्यप्रणाली की चर्चा आज भी चौराहे पर तरो ताजा रूप धारण कर हर दुकान पर हो रही है कि बलुआ थाने को गौ तस्कर ही तो नहीं चला रहे हैं जैसा चाहते हैं वैसा कृत कर जाते ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*