जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पक्का पुल पर फिर लगा भीषण जाम, पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के बलुआ स्थित पुल पर ट्रक व टैंकर के चलते गुरुवार की दोपहर में भीषण जाम लग गया, जिससे लोग काफी परेशान रहे । स्कूली बच्चों से लेकर आम जन काफी डेढ से लेकर चार घण्टे तक परेशान दिखे । किसी तरह से आम जनता ने जाम को छुड़वाने के लिये खुद प्रशासन
 
बलुआ पक्का पुल पर फिर लगा भीषण जाम, पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के बलुआ स्थित पुल पर ट्रक व टैंकर के चलते गुरुवार की दोपहर में भीषण जाम लग गया,  जिससे लोग काफी परेशान रहे । स्कूली बच्चों से लेकर आम जन काफी डेढ से लेकर चार घण्टे तक परेशान दिखे । किसी तरह से आम जनता ने जाम को छुड़वाने के लिये खुद प्रशासन की भूमिका में नजर आयी तब अपने को प्रशासन ने भी सक्रिय किया ।

बलुआ स्थित पुल पर दोपहर को भीषण जाम लग गया । ट्रकों व टैंकरों के चलते आये दिन पुल पर जाम लग जाता है । वैसे तो प्रतिदिन हल्का फुल्का जाम लगता है । पर गुरुवार को यह जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया । लगभग चार घण्टे तक वाराणसी आने जाने वाले लोग व छोटे छोटे छात्र उसी जाम में बिलखते नजर आए। बच्चों को लेकर जाने वाली विद्यालय की बस भी बच्चों को छोड़ने उस पार जाती है ।

ग्रामीणों का कहना है कि बलुआ पुलिस के लोग अपने आगे किसी की बात को सुनना भी पसंद नहीं करती है। उसकी उदासीनता के कारण ही लगातार टैंकरो या ट्रकों का आवागमन जारी रहता है। पुल पर ओवरलोड ट्रकों का आवागमन बंद है पर अपने चहते को पास कराने के लिये सारे मानक तोड़ दिये जाते हैं। यदि नोइन्ट्री का पूरे तरह से लागू रखा जाय तो इतनी जलालत नही झेलनी पड़ती । रात्रि के 10 बजे के बाद ही इनके चलने का नियम था । अब तो समय का कोई ठिकाना नहीं है । लोग जाम से परेशान रहते हैं ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*