जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देश स्वतंत्र होने के बाद भी अंधेरे में रहने को विवश हैं भोजापुर बस्ती के लोग, प्रदर्शन कर की फरियाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के चहनियां क्षेत्र में इस आधुनिक युग मे जहाँ लोग बिजली के बिना गुजारा नही है वही लक्ष्मणगढ़ के भोजापुर बस्ती मे देश आजाद होने के बाद भी अभी तक बिजली ब्यवस्था न होने पर युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेन्द्र कुमार पांडेय व मदन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन
 
देश स्वतंत्र होने के बाद भी अंधेरे में रहने को विवश हैं भोजापुर बस्ती के लोग, प्रदर्शन कर की फरियाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के चहनियां क्षेत्र में इस आधुनिक युग मे जहाँ लोग बिजली के बिना गुजारा नही है वही लक्ष्मणगढ़ के भोजापुर बस्ती मे देश आजाद होने के बाद भी अभी तक बिजली ब्यवस्था न होने पर युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेन्द्र कुमार पांडेय व मदन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही सम्बंधित अधिकारी को अल्टीमेटम दिया गया कि 48 घण्टे के अन्दर बिजली की व्यवस्था इस बस्ती के लिए नही की गयी तो हम आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगे।


लक्ष्मणगढ़ स्थित भोजापुर बस्ती मे 50 परिवार है। जिसकी कुल जनसंख्या 100 से उपर है। आज भी यहां के लोग लालटेन युग मे जीने को विवश है । ढिबरी की मदद से पढाई से लेकर अन्य घरेलू कार्य करते है । खाना बदोष जीवन बिताने वाले इस गांव का भ्रमण करते हुए जब शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इनकी समस्या से रूबरू हुए तो तुरन्त अधिकारीयो से वार्ता किया । जबाब असंतोषजनक मिलने पर प्रदर्शन किया ।इन्होंने ने गाव वालो को आश्वासन दिया कि 48 घण्टे के अन्दर बिजली इस गांव मे बिजली लगाने का कार्य नही शुरू हुआ तो हम आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगे ।

देश स्वतंत्र होने के बाद भी अंधेरे में रहने को विवश हैं भोजापुर बस्ती के लोग, प्रदर्शन कर की फरियाद


धरना प्रदर्शन मे मदन सिंह मुनमुन, अरविंद पाण्डेय (बजरंग दल जिला संघठन मंत्री), आरती देवी, विद्या देवी,मालती देवी,छागुर देवी,रीता देवी,नुमा,बसन्ती, चन्द्र कला,प्रेम लता,सोनी,बसन्ती,अरविंद पाण्डेय, लोक नाथ, खखनू राम,शोभनाथ राम,मनोज राम,झब्बन राम,संजय राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*