जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री श्री 1008 स्वामी भोलानंद जी परमहंस महाराज की मनाई गई 35 वीं पुण्यतिथि

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के बहरवानी गांव स्थित आत्मअनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में सद्गुरू श्री श्री 1008 स्वामी भोलानंद जी परमहंस महाराज की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में मेले का माहौल रहा। दूरदराज से हजारों की संख्या में भक्त वहां पहुंचकर गुरु के समाधि पर दर्शन पूजन
 
श्री श्री 1008 स्वामी भोलानंद जी परमहंस महाराज की मनाई गई 35 वीं पुण्यतिथि

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के बहरवानी गांव स्थित आत्मअनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में सद्गुरू श्री श्री 1008 स्वामी भोलानंद जी परमहंस महाराज की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में मेले का माहौल रहा। दूरदराज से हजारों की संख्या में भक्त वहां पहुंचकर गुरु के समाधि पर दर्शन पूजन किए।

श्री श्री 1008 स्वामी भोलानंद जी परमहंस महाराज की मनाई गई 35 वीं पुण्यतिथि

इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए परमहंस धर्मात्मानंद जी महाराज ने कहा कि गुरु अविनाशी सत्ता है जिस सच्चिदानंद का वर्णन संतो ने काव्य एवं सद ग्रंथों में किया है। वह अविनाशी परम पद सारस्वत परमधाम श्री गुरु द्वारा उपदेश पर चलने से ही मिलता है।

उन्होंने कहा कि कलयुग में जीव के कल्याण के लिए सतनाम का जप एवं स्वरूप का ध्यान ही एकमात्र उपाय है।

तुम ते अधिक गुरुही जिया जानी, सकल भाव सेवहि सलमानी’

अर्थात, गोविंद से अधिक गुरु को जानना मानना चाहिए और संपूर्ण भाव से गुरु की सेवा और सम्मान करना चाहिए।

गुरु महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर दूर-दराज से हजारों की संख्या में भक्तों ने आकर भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसाद भी चखा।

श्री श्री 1008 स्वामी भोलानंद जी परमहंस महाराज की मनाई गई 35 वीं पुण्यतिथि

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*