जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूपौली पम्प कैनाल की नहर का तटबंध टूटा, कई किसानों की फसल जलमग्न

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के भूपौली पम्प कैनाल से निकली नहर में ओवरफ्लो पानी होने से शनिवार को रैथा मांगलपुर नहर का तटबंध टूट गया है, जिससे किसानों के दर्जनों एकड़ धान की रोपाई हुई फसल जलमग्न हो गयी है। किसानों ने अपने स्तर से काफी प्रयास कर तटबंध को बांधने का काम किया। इसके बावजूद पानी
 
भूपौली पम्प कैनाल की नहर का तटबंध टूटा, कई किसानों की फसल जलमग्न

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के भूपौली पम्प कैनाल से निकली नहर में ओवरफ्लो पानी होने से शनिवार को रैथा मांगलपुर नहर का तटबंध टूट गया है, जिससे किसानों के दर्जनों एकड़ धान की रोपाई हुई फसल जलमग्न हो गयी है। किसानों ने अपने स्तर से काफी प्रयास कर तटबंध को बांधने का काम किया। इसके बावजूद पानी के तेज बहाव से किसानों को सफलता नहीं मिल पायी है।

तत्कालीन सपा सरकार में पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू के अथक प्रयास से भूपौली पम्प कैनाल पर उच्च क्षमता वृद्वि व पक्का पम्प कैनाल का निर्माण 2013 में 110 करोड़ रुपये से कराया गया था। ताकि किसानों के खेतों को टेल तक पानी मुहैया हो सके।

इन दिनों भूपौली पम्प कैनाल से निकली नहरों का तटबंध काफी जर्जर हो गया है। शनिवार को रैथा मांगलपुर नहर के समीप तटबंध टूट गया। इससे किसानों के सैकड़ों एकड़ धान की रोपाई फसल जलमग्न होने से डूब गई।

इस मामले पर सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि किसानों की मांग पर सपा सरकार में भूपौली पम्प कैनाल का पक्काकरण व उच्च क्षमता वृद्धि करवाया गया था, ताकि किसानों को टेल तक पानी पहुंच सके। बावजूद प्रदेश सरकार नहरों के तटबंध को मजबूत करवाने में नाकामयाब साबित हो रही है। सपा सरकार आने पर भूपौली पम्प कैनाल से जुड़ी समस्त नहरों को टेल से हेड तक पक्कीकरण कराया जाएगा।

इस मौके पर दयाराम यादव, जयनाथ यादव, पेबारू राम, कृष्णा, रामदुलार यादव एडवोकेट, अलाउद्दीन, इबरार अहमद आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*