जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जेपी नड्डा आज चंदौली जनपद के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचे। इसी दरम्यान पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक संदिग्ध युवक जेपी नड्डा के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। जिस पर मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष अभिमन्यु
 
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जेपी नड्डा आज चंदौली जनपद के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचे।

इसी दरम्यान पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक संदिग्ध युवक जेपी नड्डा के पास पहुंचने की कोशिश करने लगा। जिस पर मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने नजर पड़ते ही युवक को भीड़ से खींचकर बाहर निकाला। युवक को मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया गया। युवक की पहचान राजू अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस की टीम युवक से पूछताछ में जुटी हुयी है।

बताते चलें कि वाराणसी दौरे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को चंदौली के पड़ाव में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में पहुंच कर पंडित जी को नमन किया। भाजपा आईटी सेल के पादाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से पहले दीप जलाया।

इस दौरान उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मृति उपवन में वे भाजपा सोशल मीडिया के कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक भी किया। बैठक में संगठन की मजबूती और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*