जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ भाजपा नेता का रिश्तेदार गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अन्तर्गत भलेहटा पुलिया पर चौकी इंचार्ज मोहरंगज दिनेश पटेल द्वारा मय हमराहियो के साथ वाहनो की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान भलेहटा गांव निवासी,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ महंगू पुत्र मुटुनबिहारी सिंह बुलेट मोटर सायकिल संग आ गये कागज न होेने के कारण पुलिस
 
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ भाजपा नेता का रिश्तेदार गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अन्तर्गत भलेहटा पुलिया पर चौकी इंचार्ज मोहरंगज दिनेश पटेल द्वारा मय हमराहियो के साथ वाहनो की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान भलेहटा गांव निवासी,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ महंगू पुत्र मुटुनबिहारी सिंह बुलेट मोटर सायकिल संग आ गये कागज न होेने के कारण पुलिस ने उन्हे रोक लिया।


इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जब चहनियाँ भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ महंगू से पूछताछ किया तो उन्होने बताया कि एमपी 17 एम 3533 बुलेट मोटर सायकिल हमारे चचेरे भाई के लड़के सानू सिंह की है जिस पर पुलिस ने जब उनके भतीजे को बुलाकर पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली। वही पुलिस ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के इन्दौर से गाड़ी चोरी कर लाई गयी थी जिसपर किसी ट्रैक्टर का नंबर लिखवाया गया था। उस गाड़ी का वास्तविक नम्बर गाड़ी के चेचिस नम्बर से पता किया गया तो गाड़ी एमपी 12 एम 0888 किसी अखिलेश पचौरे के नाम पंजीकृत है जिसको बलुआं पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर ली गयी।


सूत्रो के अनुसार संजय सिंह उर्फ महगू सिंह के भाई मनोज उर्फ मंजय सिंह इन्दौर में बाम्बे हाइवे पर एक ढ़ाबे का संचालन करते है। जहां सानू सिंह रहता था जहाँ से गाड़ी कुछ दिन पहले किसी से सेकेंडहैंड लिया था।वही पुलिस ने सानू सिंह को 411,414,419व420 इत्यादि धाराओं में पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*