जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के बॉक्सरों ने मंडल चैंपियनशिप में जीते 12 मेडल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show वाराणसी जिले के महादेव पि जी कॉलेज में 27 से 28 फरवरी तक दो दिवसीय तृतीय मंडल स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंदौली को 12 मैडल मिला। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर जिले से 12 बॉक्सिंग एकेडमी भाग लिए थे। जिसमे चंदौली
 
नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के बॉक्सरों ने मंडल चैंपियनशिप में जीते 12 मेडल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

वाराणसी जिले के महादेव पि जी कॉलेज में 27 से 28 फरवरी तक दो दिवसीय तृतीय मंडल स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंदौली को 12 मैडल मिला।

चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर जिले से 12 बॉक्सिंग एकेडमी भाग लिए थे। जिसमे चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन नंद बॉक्सिंग अकैडमी के 12 खिलाड़ियों ने मैडल जीता ।

इस दौरान अपने-अपने आयु भार वर्ग में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में जया राठौड़, संजना चौहान, सारांश चौहान, शिवांग पाल, दिलीप कुमार गोल्ड मेडल जीते, प्रियांशु सोनकर, ओम चौहान, दिव्य प्रकाश सिल्वर मेडल जीते, दिनेश कुमार, अक्षत आर्य, अपूर्व राठौड़, आदिति वेदराज ब्रॉन्ज मैडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया।

नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के कोच व चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने कहा कि सब जूनियर के ये 12 खिलाड़ियों में 8 बॉक्सरों के लिए पहला मंडल प्रतियोगिता होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करना प्रशंसनीय रहा परंतु जनपद के बॉक्सरों को अब तक संसाधनों की कमी से जूझना दुःखद रहा है।

हेडगार्ड व प्रॉपर बॉक्सिंग ड्रेस की कमी से ये खिलाड़ी रिंग पर देर से पहुँचने के चलते कभी फटकार सुनना पड़ा तो कभी काउंटिंग का सामना करना पड़ा फिर भी ये खिलाड़ियों द्वारा मजबूती से प्रदर्शन कर जनपद चंदौली के लिए मैडल जितना गौराव नवीत करता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*