जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर के व्यापारियों ने दी चेतावनी : 48 घंटे के अंदर हो मामले का पर्दाफाश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर नहर की पुलिया पर शनिवार की देर रात वाराणसी से लौट रहे बर्तन व्यापारी कमालपुर निवासी महेन्द्र रस्तोगी उर्फ भोले को डेढावल चौकी से एक किमी की दूरी पर गोली मारकर घायल कर दिया गया व उसकी ब्रेजा गाड़ी लेकर फरार हो गए। जैसे ही ख़बर क़स्बावासियों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर नहर की पुलिया पर शनिवार की देर रात वाराणसी से लौट रहे बर्तन व्यापारी कमालपुर निवासी महेन्द्र रस्तोगी उर्फ भोले को डेढावल चौकी से एक किमी की दूरी पर गोली मारकर घायल कर दिया गया व उसकी ब्रेजा गाड़ी लेकर फरार हो गए। जैसे ही ख़बर क़स्बावासियों को मिली सब अवाक हो गए ।

लोगों द्वारा भोले रस्तोगी को ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुबह व्यापारियों ने लामबंद होकर अपने प्रतिष्ठान बंद कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार में जाने वाले सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष माधव सिंह व चौकी प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने व्यापारियों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया।

व्यापारी इस बात पर धरना प्रदर्शन स्थगित किए कि 48 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश होना चाहिए, अन्यथा पुनः व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान भरत रस्तोगी, भोले जायसवाल, संजय,दिलीप, , बबलू, त्रिलोकी नाथ जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*