जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उप चुनावों की घोषणा : चंदौली के इन गांवों में शुरू होगी चुनावी सरगर्मी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप चुनावों की घोषणा के बाद जिले में सक्रियता बढ़ गई है। जिले में प्रधान पद के लिए दो, एक क्षेत्र पंचायत तथा नौ क्षेत्र पंचायत पदों के लिए उपचुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप चुनावों की घोषणा के बाद जिले में सक्रियता बढ़ गई है। जिले में प्रधान पद के लिए दो, एक क्षेत्र पंचायत तथा नौ क्षेत्र पंचायत पदों के लिए उपचुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनावों के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। 26 जून को नामांकन की अंतिम तिथि है। जबकि 27 को नामांकन पत्रों की जांच तथा 28 को नाम वापसी होगी। इसमें बाद छह जुलाई को मतदान तथा आठ जुलाई को मतों की गणना होगी।

जिले में सदर ब्लाक के एकौनी, सकलडीहा के गोहदा विशुनपुरा में प्रधान रहे मनोज के सड़क दुर्घटना में मौत होने से प्रधान का पद रिक्त हो गया है। वहीं सकलडीहा में एक क्षेत्र पंचायत तथा नियामताबाद ब्लाक में नौ पंचायत सदस्यों का पद रिक्त है। आयोग की ओर अधिसूचना जारी होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए है। हालांकि अभी उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी नहीं की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अक्तूबर 2020 में होने हैं। ऐसे में चुनाव में जीतने वाला एक वर्ष ही प्रधान रहेगा। इसी वजह से उपचुनाव को लेकर अत्यधिक उत्साह नहीं दिख रहा है। बावजूद इसके चुनाव की तैयारी में ग्रामीण जुट गए हैं।

 सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी कैलाश यादव

राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में दो प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत तथा नौ ग्राम सदस्यों के पद रिक्त हैं। जिला प्रशासन से अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*