जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु आश्रय स्थलों की हालत में नहीं हो रहा सुधार, CDO ने इन अफसरों को दे दी है चेतावनी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पशु आश्रय स्थलों की देखरेख के लिए नियुक्त सफाईकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। आश्रय स्थलों पर नहीं जाते हैं। अपनी मर्जी से जिला पंचायत राज विभाग से ड्यूटी भी कटवा ले रहे हैं। इससे आश्रय स्थलों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित
 
पशु आश्रय स्थलों की हालत में नहीं हो रहा सुधार, CDO ने इन अफसरों को दे दी है चेतावनी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पशु आश्रय स्थलों की देखरेख के लिए नियुक्त सफाईकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। आश्रय स्थलों पर नहीं जाते हैं। अपनी मर्जी से जिला पंचायत राज विभाग से ड्यूटी भी कटवा ले रहे हैं। इससे आश्रय स्थलों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोवंश संरक्षण की बैठक में इस पर नाराजगी जताई।

इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने व लापरवाही पर डीपीआरओ से जवाब-तलब और ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। नेकनामपुर व कठौड़ी वृहद गो संरक्षण केंद्रों की फर्श धंसने पर कार्यदाई संस्था पैकफेड को नोटिस जारी करने के साथ ही ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि सकलडीहा ब्लाक के तारापुर गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल की स्थिति खराब है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय ने बताया कि आश्रय स्थल में ड्यूटीरत सफाईकर्मी लापरवाही करते हैं। वहीं परिसर की तारकशी न होने से बेसहारा पशु बाहर निकल जाते हैं। हरा चारा व भूसा भी सुरक्षित नहीं रह पाता। इसको लेकर संबंधित बीडीओ को कई बार पत्र भेजा गया है, लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस पर सीडीओ ने बीडीओ की जमकर क्लास लगाई। बैठक से गायब रहने और सफाईकर्मियों की ड्यूटी परिवर्तित करने के लिए डीपीआरओ से जवाब-तलब का निर्देश दिया।

सलेमपुर आश्रय स्थल में भी कमोवेश इसी तरह की स्थिति है। सीवीओ ने कहा, कार्यदाई संस्था पैकफेड की ओर से नेकनामपुर गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण में लापरवाही बरती गई है। इसके चलते चार शेड की फर्श धंस गई है। कठौड़ी वृहद गो संरक्षण केंद्र की फर्श भी धंस गई है। कई आश्रय स्थलों में लगी सोलर लाइटें खराब हो गई हैं।

सीडीओ ने लापरवाही पर कार्यदाई संस्था को नोटिस भेजने का निर्देश दिया। बोले, उच्चाधिकारियों की ओर से दोबारा आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान कमियां मिलीं तो कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए सीधे शासन को पत्र भेजा जाएगा। आश्रय स्थल में खराब सोलर लाइटों की मरम्मत के लिए परियोजना निदेशक नेडा को पत्र भेजें। गोवंश आश्रय स्थलों की तारकशी कराई जाए। शासन स्तर से जरूरत के हिसाब से धनराशि भेजी जा रही है। 60 फीसद धनराशि खर्च होने पर ही आगे के लिए डिमांड भेज दें।
नोडल अधिकारी डा. एके प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद राय, उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, ईओ सदर राजेंद्र प्रसाद, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव, भूमि संरक्षण अधिकारी एसपी सिंह व अन्य मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*