जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में 143 पीएम और 82 सीएम आवास अपूर्ण, मिली कार्रवाई की धमकी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सीडीओ कार्यालय में मंगलवार को पीएम, सीएम आवासों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने अपूर्ण आवासों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने, जो लाभार्थी मृतक हो चुके उनका पैसा वापस करने और आवास का पैसा खर्च करने वालों से रिकवरी करने का निर्देश दिया है। जिले
 
जिले में 143 पीएम और 82 सीएम आवास अपूर्ण, मिली कार्रवाई की धमकी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सीडीओ कार्यालय में मंगलवार को पीएम, सीएम आवासों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने अपूर्ण आवासों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने, जो लाभार्थी मृतक हो चुके उनका पैसा वापस करने और आवास का पैसा खर्च करने वालों से रिकवरी करने का निर्देश दिया है।

जिले के सीडीओ ने साफ साफ कहा है कि लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आवास बनना चाहिए। जो आवास अपूर्ण हैं उनके लिए संबंधित बीडीओ जिम्मेदार होंगे। एक सप्ताह का समय है, अपूर्ण आवासों का पूर्ण करा दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जिले में 143 पीएम और 82 सीएम आवास अपूर्ण चल रहे हैं।

परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुशील कुमार ने संबंधित बीडीओ से ब्लाकवार अधूरे आवासों की जानकारी ली। नौगढ़ ब्लाक में 24 आवास अपूर्ण हैं। इनके बारे में बताया गया धनकुंवरी गांव में वन विभाग आवास नहीं बनने दे रहा, लाभार्थी ने 44 हजार कर खर्च कर दिया। सीडीओ ने 44 हजार की आरसी जारी करने व बाकी पैसा सरकारी कोष में जमा करने को कहा। मंगरही में लाभार्थी मृतक हो गया खाते में दो किस्त चली गई उसका पैसा वापस करने, बजरडीहा में लाभार्थी के मृतक होने पर घर की महिला के नाम आवास बनाने का निर्देश दिया। जयमोहनी में लाभार्थी ने 44 हजार खर्च कर दिए और आवास भी नहीं बनवा रहा। इस पर निर्देश दिया कि खर्च हुई धनराशि की आरसी जारी करें बाकी पैसा कोष में जमा कराएं।

इसके अलावा चकिया, शहाबगंज, चंदौली, सकलडीहा, धानापुर, चहनिया, नियामताबाद आदि ब्लाकों की समीक्षा में भी अधूरे आवासों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा आवास का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराएं अन्यथा बीडीओ पर कार्रवाई होगी। इस दौरान बीडीओ के अलावा सभी पंचायत सचिव मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*