जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैंप कार्यालय पर अर्जुन महाराज की मनाई गयी जयंती

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के चंदौली इकाई के कैंप कार्यालय मुगलसराय में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन मैनाताली में जायसवाल समाज के कुलदेवता श्री राज राजेश्वर अर्जुन महाराज जी के जयंती समारोह बड़े धूमधाम से वैदिक रीति रिवाज से मनाई गई । वक्ताओं के क्रम में चिकित्सक डॉक्टर डी प्रसाद
 
कैंप कार्यालय पर अर्जुन महाराज की मनाई गयी जयंती

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के चंदौली इकाई के कैंप कार्यालय मुगलसराय में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन मैनाताली में जायसवाल समाज के कुलदेवता श्री राज राजेश्वर अर्जुन महाराज जी के जयंती समारोह बड़े धूमधाम से वैदिक रीति रिवाज से मनाई गई ।

वक्ताओं के क्रम में चिकित्सक डॉक्टर डी प्रसाद में कहा अपने परिवार समाज देश के पूर्व का इतिहास याद रखना और उनकी अच्छाइयों पर गर्व करना आज के वर्तमान परिवेश में नितांत आवश्यक है। जिससे हमारे वंशज की पहचान हो सके उनकी संस्कृति याद करना उनकी जन्म दिवस मनाना यह हमारे सभ्यता में होनी चाहिए।

वक्ताओं के क्रम में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल ने कहा कि आप सभी को अपने समाज में गौरवशाली परंपराओं को सहेज कर रखने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता पतंजलि योगपीठ चंदौली के प्रभारी योग गुरु राजेश जायसवाल योगी ने कहा कि हमारे कुल देवता का इतिहास ही अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करना वह सब को न्याय दिलाना जैसी बातें इतिहास में दर्ज है।

वक्ताओं के क्रम में अलीनगर से महेंद्र जायसवाल.. जायसवाल इंटर कॉलेज मोदीनगर के प्रबंधक ओम प्रकाश जायसवाल आदि ने संबोधित किया । जयंती समारोह में जयप्रकाश जयसवाल ने जहां राष्ट्रभक्ति गीत गाकर समारोह में चार चांद लगाया । वही जिला महामंत्री उमाशंकर बाबू जायसवाल की चाक- चौकस आकर्षण व्यवस्था देखने लायक थी।

समारोह में मुख्य रूप से राहुल जायसवाल ललित नारायण जायसवाल चंदन जायसवाल विकास जायसवाल गुलाब जायसवाल मुन्नी देवी बेचन जायसवाल गुलाब जायसवाल अमन गुप्ता मनोज जायसवाल दीपक जायसवाल साहित् सैकड़ों लोग आमंत्रित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आर डी प्रसाद व संचालन अरुण कुमार आर्य ने किया सभा के अंत में जिला अध्यक्ष रंजन सा जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*