जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरों से परेशान लोगों ने किया चहनियां-चंदौली मार्ग पर चक्काजाम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा बाजार में बुधवार की रात चोरों ने बिल्डिग मैटेरियल व दो मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। आये दिन चोरी होने की घटनाओं से नाराज व्यापारियों व ग्रामीणों ने गुरुवार को चहनियां वाया चंदौली मार्ग पर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा बाजार में बुधवार की रात चोरों ने बिल्डिग मैटेरियल व दो मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। आये दिन चोरी होने की घटनाओं से नाराज व्यापारियों व ग्रामीणों ने गुरुवार को चहनियां वाया चंदौली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। एएसपी, सकलडीहा कोतवाल व बलुआ एसओ ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।

पपौरा गांव निवासी अभिषेक सिंह (मोनू) की बिल्डिग मैटेरियल दुकान के शटर का ताला तोड़कर कैश काउंटर से 15 हजार नगदी व कागजात समेत अन्य सामान चोरी हो गई। वहीं बगल में दुर्गा यादव के मिठाई दुकान के शटर का ताला तोड़कर गल्ला से 4 हजार नगदी व 20 किलो मिठाई ले गए। उसके ठीक सामने पूर्व प्रधान मोहन यादव की मिठाई दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 हजार नगदी व 20 किलो मिठाई चोरी कर ली।

दूसरे दिन गुरुवार की सुबह तीनों व्यापरियों को घटना की जानकारी हुई।शोर शराब सुनकर आसपास के व्यापारी जुट गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।

सकलडीहा कोतवाल रहमतुल्लाह खान व बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण सिंह ने पहुंचकर समझाने के प्रयास किया। लेकिन व्यापारी व ग्रामीण चोरों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद एएसपी प्रेमचंद मौके पर पहुंचकर जल्द ही घटना के खुलासा करने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*