जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंडा विक्रेता चन्दन यादव ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चहनियां बाजार के अंडा विक्रेता चन्दन यादव ने आज अपनी ईमानदारी की एक मिशाल पेश की। हरधन जुड़ा गांव के निवासी अंकित कुमार सिंह का पर्स चहनियां चौराहा शिव मंदिर के पास गिर गया था जिसे कुछ लोग उठाने जा रहे थे लेकिन चन्दन ने उनसे पर्स ले लिया और उस पर्स
 
अंडा विक्रेता चन्दन यादव ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चहनियां बाजार के अंडा विक्रेता चन्दन यादव ने आज अपनी ईमानदारी की एक मिशाल पेश की। हरधन जुड़ा गांव के निवासी अंकित कुमार सिंह का पर्स चहनियां चौराहा शिव मंदिर के पास गिर गया था जिसे कुछ लोग उठाने जा रहे थे लेकिन चन्दन ने उनसे पर्स ले लिया और उस पर्स में उनके महत्त्पूर्ण कागजात थे ।

जिसमें कई बैंक के एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन के कागज एवं उसमें उनके पैसे भी थे। अंकित कुमार सिंह के पर्स में जॉब्स कम्प्यूटर चहनियां का विजिटिंग कार्ड मिला, जिसे चन्दन ने जॉब्स आफिस में लेकर आये। वहां से जॉब्स के स्टाफ ने मोबाइल को ट्रेस कर के इनफार्मेशन अंकित सिंह तक पहुचायी गयी।

बताया जा रहा है कि अंकित के खुशी उस फ़ोन कॉल से पता चल रही थी। जब उन्होंने फोन को रिसीव किया और जॉब्स ऑफिस आकर यह बताया की अपने पर्स को वह हर जगह पता करके थक गए थे। मन ही मन प्रफुल्लित हो रहे थे । चन्दन अपने हाथों से पर्स को उनको वापस किया।

अंकित सिंह ने चन्दन यादव एवं जॉब्स के स्टाफ लोगों का धन्यवाद किया तथा चन्दन को पुरस्कार स्वरुप 200 रूपये दिए ।

जॉब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मौर्य ने चन्दन की पीठ थपथपाते हुए कहा की आज हमारे देश में आप जैसे ईमानदार लोगों की वजह से ही किसी के खोये हुए सामान वापस मिल जा रहे हैं, नहीं तो कितनों का ईमान नियत पर्स में रखे गए पैसों को देखकर बिगड़ते देर नहीं लगती है।

लोगों ने कहा कि चन्दन आप गरीब जरूर हैं, लेकिन दिल से बहुत आमिर हैं। आप के पिता को आप जैसे बेटे पर हमेशा गर्व रहेगा। भगवान सभी को चन्दन के जैसा ही संतान दे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*