जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अन्तरप्रांतीय मादक पदार्थों के साथ 2 तस्कर 8 कुन्तल 45 किलो अवैध गाजे के साथ गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26/08/2019 को अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध मादक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26/08/2019 को अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के परिवहन एवं विक्री की प्राप्त हो रही सूचना पर धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से लगातार अभिसूचना संकलन की जा रही थी जिसके आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि आज ट्रक संख्या HR 55 R 6952 से भारी मात्रा मे उडीसा प्रान्त के कोरापुर जिले से गांजा भरकर तस्करी हेतु लाया जा रहा है। जिसके पीछे एक XUV कार से राजन सिह उर्फ गोलू चल रहा है और वह गाडी जमनिया रोड से अमडा होते हुए कमालपुर की तरफ जायेगी। उक्त प्राप्त सूचना पर गस्त मे मामूर उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी व उ0नि0 आनन्दीदीन मय फोर्स तत्काल सूचना से अवगत कराते हुए वाहन की जाँच करने हेतु कहा गया।

उक्त पुलिस बल द्वारा वाहन को जेवरियाबाद के आगे पेट्रोल पम्प से 100 मी0 पहले खडी गाडी से बोरियो मे लदा गाजा उतारकर XUV मे लादते समय 10.50 बजे पकड लिया गया। जिसमें से *कुल 24 बोरियो मे 8 कुन्तल 45 किलो गाँजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये  है। उक्त के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता -:


1- अभियुक्त राजन कुमार सिह उर्फ गोलू पुत्र श्री ओमप्रकाश सिह निवासी ग्राम घोषवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
2- अभियुक्त मुस्ताक अली पुत्र ममरेज अली निवासी ग्राम केहरानी थाना भिवाडी जनपद अलवर राजस्थान 

*फरार अभियुक्त का विवरण-:*


1-राजा रईन पुत्र मल्लू रईन निवासी कस्बा सैयदराजा चन्दौली

*प्रकाश मे आये अभियुक्तगण-:*

1-हरिकेश सिह हाल पता नदेसर वाराणसी मूल पता बक्सर विहार
2-ट्रक मालिक आलम खाँ ग्राम जखोपर थाना फरीदाबाद हरियाणा

*बरामदगी का विवरण-:*

1-एक अदद ट्रक कन्टेनर मे 21 बोरी गांजा 758 किलो
2-एक अदद महिन्द्रा XUV 500 मे 03 बोरियो मे गांजा 87 KG 
(कुल 845 KG)


*पूछताछ विवरण अभियुक्तगण-:*

पूछताछ पर अभियुक्त राजन कुमार सिह उर्फ गोलू उपरोक्त ने बताया कि मै और मेरे साथी राजा रईन निवासी सैयदराजा व हरिकेश सिह निवासी वाराणसी एवं मुस्ताक अली ट्रक चालक का एक गिरोह है। जिनके माध्यम से हम लोग टिक्कू मोहालिक निवासी कस्बा जयपुर जिला कोरापार उड़ीसा प्रान्त से सस्ते दामो पर गाँजा खरीद कर लाते है। और यहा से अपनी XUV गाडी एवं पिकप गाडी से चन्दौली, वाराणसी एवं जौनपुर जनपदो मे 4000 से 4500 रुपये की दर से बेच देते है। और वहा यह गाँजा मुझे 2000 से 2400 रुपये किलो की दर से मिलता है। जिसमे 800 रुपये किलो की दर से ड्राईवर एवं गाडी मालिक का किराया होता है। शेष हम लोगो का फायदा होता है। यह धन्धा मै पहले राकेश गिरी निवासी सिरकोनी जनपद जौनपुर के साथ करता था। उनके बाद यह धन्धा मै हरिकेश सिह निवासी बक्सर विहार हाल पता नदेसर वाराणसी के साथ करता हूँ। जिनमे मेरे सहयोगी के रुप मे राजा रईन रहते है। गाँजा लाने राजा रईन ड्राईवर के साथ गये थे, और वहा से गाँजा लादकर आते समय हम लोग अपने अपने मोबाईल नम्बरो से सम्पर्क मे रहते है। और उत्तर प्रदेश वार्डर पर घुसते समय हम लोग गाडी को अपने कब्जे मे ले लेते है, और अपने तरीके से उसका परिवहन करते हुए खरीदारो को दे देते है। XUV गाडी मे रखे गाँजे मे 50 KG सुजीत सिह निवासी फेसुडा व शेष 37 KG गाँजा लोरिक यादव प्रधान को देना था। शेष गाँजा पिकप के माध्यम से मै हरिकेश सिह के पास वाराणसी ले जाता और वहा से राजातलाब एवं जौनपुर मे राकेश गिरि को सप्लाई करता। और गाजे का पैसा टिक्कू मोहाली को कुछ नगद और कुछ मनी ट्रासंफर के माध्यम से उनके द्वारा दिये गये खाते मे भेज देता हूँ। इस कार्य से अब तक मैने लगभग 2 करोड़ रुपये कमाये होगे। जिससे मैने अपने पिता जी के नाम खेती एवं बाजार मे कुछ जमीने खरीदकर रखी है। 

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1- SHO श्री एस0पी0 सिह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा
2- SI श्री अनन्दीदीन- थाना सैयदराजा
3- SI श्री राजेश कुमार त्रिपाठी-थाना सैयदराजा
4- SI श्री गनेश यादव- थाना सैयदराजा
5- का0 ओमप्रकाश सिंह,  का0वृजेन्द्र सिंह, का0 मिथिलेश सिह

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*