जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तक लाश की पहचान नहीं कर सकी है चंदौली पुलिस, कई जिलों में भेजी जा रही है तस्वीर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली के चौरहट गांव के सिवान में गला रेतकर युवक की हत्या के 48 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वैसे पुलिस का दावा है कि मृतक की शिनाख्त होते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी। चंदौली पुलिस ने इसके लिए मृतक की फोटो पूर्वांचल के कई जिलों के
 
अब तक लाश की पहचान नहीं कर सकी है चंदौली पुलिस, कई जिलों में भेजी जा रही है तस्वीर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली के चौरहट गांव के सिवान में गला रेतकर युवक की हत्या के 48 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वैसे पुलिस का दावा है कि मृतक की शिनाख्त होते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी। चंदौली पुलिस ने इसके लिए मृतक की फोटो पूर्वांचल के कई जिलों के साथ साथ बिहार में भी भेज दी है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर हर तरह की छानबीन के बाद रविवार को पुलिस ने पूर्वांचल व बिहार में मृतक की तस्वीर भेजी। जांच के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर दी गई है। मृतक की शिनाख्त में हो रही देरी से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक गैर जिले का हो सकता है।

घटना के दूसरे दिन भी लोगों के साथ साथ पुलिस के लोगों में निर्मम हत्या की चर्चा होती रही। वहीं घटना के बाद से ही लोग सिवान की तरफ नहीं जा रहे हैं। चौरहट गांव के सिवान में रक्तरंजित युवक की लाश मिली तो सनसनी फैल गयी थी। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी और शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से गोदा गया था। निर्दयी की तरह बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतारा था। शव की दशा देख हर शख्स हत्यारों को कोसते रहे।

कहा जा रहा है कि इलाके में शव मिलने के बाद से प्रतिदिन सुबह लोगों की चहलकदमी से गुलजार रहने वाले सिवान में सियापा छाया हुआ है। हर तरफ घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुलिस भी जल्द से जल्द मृतक का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

मामले में सीओ सदर का कहना है कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पूर्वांचल के जिलों के साथ साथ व बिहार में भी मृतक की तस्वीर भेज दी गई है। कोशिश है कि जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके। पहचान होते ही हत्या की गुत्थी भी सुलझ जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*