जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

150 करोड़ की लागत से बनेगी चंदौली-सकलडीहा सैदपुर वाली रोड, मार्च से शुरू हो सकता है काम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले से सैदपुर रोड पर जाने वाले लोगों की सड़क की समस्या कब तक दूर होगी इसका आश्वासन भले ही दिया जाय पर कम से कम दो से तीन महीने तक लोगों को गड्ढे वाली सड़क से ही आना जाना होगा। भारी वाहनों और ओवरलोड के चलते खराब हो रही सड़कों को अब सीसी
 
150 करोड़ की लागत से बनेगी चंदौली-सकलडीहा सैदपुर वाली रोड, मार्च से शुरू हो सकता है काम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले से सैदपुर रोड पर जाने वाले लोगों की सड़क की समस्या कब तक दूर होगी इसका आश्वासन भले ही दिया जाय पर कम से कम दो से तीन महीने तक लोगों को गड्ढे वाली सड़क से ही आना जाना होगा। भारी वाहनों और ओवरलोड के चलते खराब हो रही सड़कों को अब सीसी रोड की तरह बनाये जाने की तैयारी है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने चंदौली से सकलडीहा होकर सैदपुर तक लगभग 30 किमी लंबे मार्ग का चयन किया है।

बताया जा रहा है कि इसके लिए मार्ग का सर्वे आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने कर लिया है। 150 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण मार्च से शुरू होगा। निर्माण में लगभग दो साल का समय लगेगा। इसके बन जाने के बाद विभाग इसे खनिज परिपथ का नाम देगा।

चंदौली-सकलडीहा सैदपुर मार्ग गाजीपुर और वाराणसी दो जनपदों को जोड़ता है। चंदौली सहित तीन जिलों को जोड़ने वाली सड़क ओवरलोड वाहनों के संचालन से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिले से होकर गाजीपुर और वाराणसी जाने का यह सबसे सुगम मार्ग है। रखरखाव के अभाव में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे इसपर चलना जोखिमभरा हो गया है।

काफी दिनों से सड़क पर बने गड्ढों को भरने की मांग की जा रही है। सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के अभियान के दौरान कुछ गड्ढों को भरा गया पर यह नाकाफी साबित हुआ। सड़क की हालत देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे नए सिरे से सीसी पद्धति से बनवाने का फैसला किया है। इसके लिए करीब 150 करोड़ की कार्ययोजना बनाई गई है।

इसमें सड़क के किनारे पेड़-पौधों को काटने और खंभों को हटाने का खर्च भी शामिल है। सड़क पर आवागमन सुविधाजनक बनाने के लिए विभाग ने इसकी चौड़ाई बढ़ाने की योजना भी बनाई है। अभी सड़क की चौड़ाई सात मीटर है जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। सड़क चौड़ी करने के साथ बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

सड़क को सीसी पद्धति से बनाने के साथ इसकी मोटाई भी ज्यादा की जाएगी ताकि सड़क की आयु लंबी हो सके। सड़क की मोटाई औसतन 60 सेंमीमीटर किए जाने की योजना है। सीसी रोड बन जाने से यह सड़क कम से कम 30-35 साल तक खराब नहीं होगी। सड़क के बन जाने से चंदौली सहित सकलडीहा के लोगों को गाजीपुर और वाराणसी आने-जाने में आसानी होगी।

अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि वैसे तो जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी व कुछ सड़कें नए सिरे से बनेंगी। इसी के तहत चंदौली से सैदपुर तक सीसी रोड बनाई जाएगी। धन अवमुक्त होने के बाद मार्च से इसका निर्माण आरंभ करा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*