जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BHU से जोड़ा जाएगा चंदौली का निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर, यह होंगे लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के महेवां में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का संचालन बीएचयू के अधीन होगा। बुधवार को बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे चंदौली, गाजीपुर व बिहार से आने वाले मरीजों को राहत होगी। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि चंदौली जिले में स्वास्थ्य
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के महेवां में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का संचालन बीएचयू के अधीन होगा। बुधवार को बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे चंदौली, गाजीपुर व बिहार से आने वाले मरीजों को राहत होगी।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि चंदौली जिले में स्वास्थ्य विभाग या जिला अस्पताल के पास ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए पर्याप्त साधन और अनुभव नहीं है। इसको देखते हुए बीएचयू से मदद ली गई है। बताया कि कुलपति से इस सम्बंध बातचीत हो चुकी है। ट्रॉमा सेंटर की स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं बीएचयू के अधीन होंगी। इसमें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर व सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों से भी अपेक्षा की गयी है। आगे इसका संचालन कैसे किया जाय, इस पर चर्चा की जाएगी।

नियामताबाद ब्लॉक के एनएच-2 पर स्थित महेवां गांव में तीन करोड़ 12 लाख 95 हजार रुपये से ट्रामा सेंटर का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) है। परियोजना में दो करोड़ 72 लाख 95 हजार रुपये की धनराशि केंद्र सरकार देगी। जबकि 40 लाख रुपये की धनराशि राज्य सरकार देगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*