जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में ठगों ने सोने की गिन्नी देकर ठग लिए 25 हजार रुपये

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकिया इलाके में प्रधानमंत्री आवास का बैंक ऑफ बड़ौदा से बुधवार को पैसा निकालने गए एक व्यक्ति से ठगों ने सोने की गिन्नी देकर उससे 25 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित जब घर पहुंचा और परिवार वालों ने रुपये के बारे में पूछा तो उसने सोने की गिन्नी दिखाई। इस पर सभी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकिया इलाके में प्रधानमंत्री आवास का बैंक ऑफ बड़ौदा से बुधवार को पैसा निकालने गए एक व्यक्ति से ठगों ने सोने की गिन्नी देकर उससे 25 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित जब घर पहुंचा और परिवार वालों ने रुपये के बारे में पूछा तो उसने सोने की गिन्नी दिखाई। इस पर सभी को होश उड़ गए।

आनन-फानन में उसे लेकर सुनार के पास गए तो पता चला कि वह नकली सोना है। इसके बाद सभी के होश उड़ गए। पीड़ित ने चकिया कोतवाली में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

वार्ड नं. 4 कबीर नगर निवासी अतरू बुधवार को प्रधानमंत्री आवास शहरी आवास योजना का पैसा बैंक से निकालने गया था। उसने बैंक से जैसे ही 25 हजार रुपये लेकर घर जाने के लिए बाहर निकला, उसे दो लोग मिल गए। पीड़ित के अनुसार दोनों ठग उसे बैंक के समीप काली मंदिर के पास ले गए। वहां ठगों ने उन्हें सोने की गिन्नी दिखाकर उसे खरीदने का झांसा दिया। अतरू ठगों की बात में आ गया और 25 हजार रुपये देकर गिन्नी ले लिया। इसके बाद ठग वहां से चंपत हो गए।

अतरू घर पहुंचकर गिन्नी दिखाया तो परिवार के लोग अचंभित हो गए। उसे लेकर सुनार के पास गए। सुनार ने बताया कि वह नकली सोना है। उस पर सोने के रंग का पालिश किया गया है। यह सुनकर सभी लोगों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी होने पर बाजार में इसकी खूब चर्चा रही। वहीं पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत चकिया कोतवाली में की है। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*