जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठ पूजा में घर जाने के लिए इन ट्रेनों से करिए यात्रा, रेलवे ने दी है सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली और आसपास के जिलों के लोग छठ पूजा के लिए रेलवे के भरोसे यात्रा करते हैं और दूर दराज में नौकरी करने वाले भी इस मौक पर घर आना चाहते हैं। इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे 14 नवंबर से छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसमें नौ
 
छठ पूजा में घर जाने के लिए इन ट्रेनों से करिए यात्रा, रेलवे ने दी है सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली और आसपास के जिलों के लोग छठ पूजा के लिए रेलवे के भरोसे यात्रा करते हैं और दूर दराज में नौकरी करने वाले भी इस मौक पर घर आना चाहते हैं। इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे 14 नवंबर से छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसमें नौ ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलेंगी।

 पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुवाहाटी- मंडुआडीह पूजा स्पेशल 14 नवंबर की शाम छह बजे गुवाहाटी से मंडुआडीह के लिए खुलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, छपरा के रास्ते चलेगी। सिलचर-कानपुर सेंट्रल पूजा स्पेशल भी 14 को रात 10 बजे सिलचर से खुलकर गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

वहीं डिब्रूगढ़- प्रयागराज पूजा स्पेशल ट्रेन 14 को दोपहर 12 बजे डिबूगढ़ से खुलकर गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी। न्यू तिनसुकिया -नागपुर पूजा स्पेशल 14 की शाम छह बजे न्यू तिनसुकिया़ से गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते नागपुर पहुंचेगी। इस्लामपुर-नई दिल्ली – इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन डाउन में 13, 15 एवं 16 नवंबर को रात आठ बजे नई दिल्ली से खुलेगी। वहीं अप में यह ट्रेन 14, 16 एवं 17 नवंबर की शाम साढ़े तीन बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी। 

यह ट्रेन का प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते चलेगी। इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल -सीतामढ़ी- आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते चलेगी। 15 नवंबर की रात पौने 12 बजे आनंद विहार से खुलेगी जबकि 16 नवंबर की रात पौने 12 बजे सीतामढ़ी से आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी। 

इसी तरह आनंदविहार टर्मिनल – भागलपुर-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल आनंद विहार से 13 और 17 नवंबर की रात 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी। वही भागलपुर से 15 और 19 नवंबर की रात 12 बजकर बीस मिनट पर खुलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल के रास्ते चलेगी। वहीं नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 13 नवंबर की रात नौ बजे पटना के लिए खुलेगी। वहीं पटना से यह ट्रेन 14 नवंबर की रात 11 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, बरेली के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*