जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO चकिया की हनक जारी, इलिया पुलिस ने महज 3 घंटे में पकड़ लिया चोर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिला के चकिया सर्किल की नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी का हनक इन दिनों पुलिस महकमे में देखने को मिल रहा है। जिसका उदाहरण इलिया कस्बा के किराना व्यवसाई ठाकुर प्रसाद गुप्ता की दुकान से थैले में भरे 20 हजार का कैश उड़ाने वाले चोर को पुलिस ने शुक्रवार की रात मालदह पुल के
 
CO चकिया की हनक जारी, इलिया पुलिस ने महज 3 घंटे में पकड़ लिया चोर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिला के चकिया सर्किल की नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी का हनक इन दिनों पुलिस महकमे में देखने को मिल रहा है। जिसका उदाहरण इलिया कस्बा के किराना व्यवसाई ठाकुर प्रसाद गुप्ता की दुकान से थैले में भरे 20 हजार का कैश उड़ाने वाले चोर को पुलिस ने शुक्रवार की रात मालदह पुल के पास से महज 3 घंटे में गिरफ्तार कर दिखाया है। जिसे धारा 352/380 के तहत जेल भेज दिया गया है।

   छोटी दीपावली के दिन शुक्रवार को त्योहार के कारण काफी भीड़भाड़ थी, दुकानदार सामान बेचने में व्यस्त थे। इसी बीच कस्बा के ठाकुर प्रसाद गुप्ता की किराना की दुकान में सीमावर्ती बिहार प्रांत के चांद थाना अंतर्गत ढेढुवा गांव निवासी राज किशोर सिंह दुकान में घुसकर बक्से में थैला में भरकर रखा 20 हजार रूपया उड़ा दिया। 

शाम के वक्त तगादा करने बनारस के व्यवसाई आए तो दुकानदार ठाकुर प्रसाद में थैला में रखे रुपए की खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद रुपया से भरा थैला का कहीं पता न चलने पर दुकानदार ने सीसी फुटेज में देखा तो एक युवक भीड़भाड़ के समय बक्से से रुपए से भरा थैला लेकर निकल रहा था। जिस पर भुक्तभोगी ने दुकान से हुए चोरी के घटना की लिखित तहरीर थाना में दी। 

पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर घटना के मात्र 3 घंटे बाद रुपए से भरा थैला लेकर घर जा रहे राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान थैला में भरा 20 हजार रूपया उसके पास से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि घटना के मात्र 3 घंटे बाद चोर को मय माल बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग के तहत जेल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*