जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घटना के 18 घंटे बाद भी गांव में नहीं जले चूल्हे, गांव में पसरा रहा सन्नाटा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के इलिया खरौझा पुल के समीप शुक्रवार की देर साम हुए टैक्टर हादसे में सिहर ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव की मौत के बाद शनिवार को गांव मे किसी के घर चूल्हा नहीं जला। प्रधान के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहाबगंज विकास क्षेत्र के प्रधान सहित क्षेत्रीय जनो ने मृतक
घटना के 18 घंटे बाद भी  गांव में नहीं जले चूल्हे, गांव में पसरा रहा  सन्नाटा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के इलिया खरौझा पुल के समीप शुक्रवार की देर साम हुए टैक्टर हादसे में सिहर ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव की मौत के बाद शनिवार को गांव मे किसी के घर चूल्हा नहीं जला।

प्रधान के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहाबगंज विकास क्षेत्र के प्रधान सहित क्षेत्रीय जनो ने मृतक प्रधान के परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

गांव में मातम इस कदर पसरा हुआ था कि रोने वालों के आंसू पोंछने वाले भी कम पड़ रहे थे। सरल स्वभाव के विजय बहादुर तीसरी बार प्रधान हुए थे। इन्हीं के स्वभाव से बड़े भाई महेंद्र यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते। 48 वर्षीय मृतक की पत्नी इंद्रावती का रो-रो कर बुरा हाल था कभी उठती तो बेहोश हो जाती गांव की महिलाएं ढांढस बधाने में लगी रही। हालांकि प्रधान को कोई पुत्र व पुत्रियों नहीं थी। लेकिन भाई का प्रेम व भतीजे के साथ ने उन्हें कभी पुत्र की कमी नहीं खलने दी।

प्रधान के मौत के बाद पूरे क्षेत्र सहित गांव में कोहराम मच गया । घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वही विकास क्षेत्र के सभी प्रधान उनके घर ढांढस से बधाने पहुंचे।

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी घर पर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया। अजय गुप्ता,मनोज,जितेन्द्र श्रीवास्तव,कान्ता प्रसाद, सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*