जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के CMO की अपील : कोरोना जाँच में करें सहयोग, आगे आएं ज़िम्मेदारी निभाएं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए जनता की सेवा में स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिसकर्मी, स्वच्छताकर्मी आदि 24 घंटे जुटे हुये हैं। इसमें से न जाने कितने योद्धाओं की जानें भी गईं हैं। वहीं देखा जाए तो कोविड-19 की जाँच को लेकर
 
चंदौली के CMO की अपील : कोरोना जाँच में करें सहयोग, आगे आएं ज़िम्मेदारी निभाएं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए जनता की सेवा में स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिसकर्मी, स्वच्छताकर्मी आदि 24 घंटे जुटे हुये हैं। इसमें से न जाने कितने योद्धाओं की जानें भी गईं हैं। वहीं देखा जाए तो कोविड-19 की जाँच को लेकर जनता के बीच में गलत भ्रम फैलाए जा रहे हैं। इस अफवाह से जनता में कोरोना की रिपोर्ट और जांच को लेकर भ्रम दूर करना जरूरी है जिससे लोग कोरोना की जांच को गंभीरता से लें। अफवाहों में न आकर स्वयं और अपने परिवार की जान जोखिम में न डालें।

कोविड के नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने कहा कि आम लोग जो ज्यादा मेडिकल टेस्ट नहीं कराते हैं और मेडिकल शब्दावली से भी उनका खास नाता नहीं है वह कोरोना के पॉजिटिव औऱ निगेटिव केस रिपोर्ट को लेकर भ्रमित हो रहे हैं। लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव को सही और स्वस्थ जबकि निगेटिव को संक्रमित और अस्वस्थता से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे में लोगों को यह जानकारी होना बहुत आवश्यक है कि कोरोना टेस्ट करवाने के बाद अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं है और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और उसका इलाज किया जाता है। सरकारी अस्पतालों व एल-1, एल-2 और एल 3 निर्मित आइसोलेशन अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज और खानपान की पूरी ज़िम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है जो वह बखूबी निभा रहा है।

डॉ सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड के कुल 2680 केस हैं। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 558 है। 1444 व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुके है और अन्य होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।

अपील – डॉ सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना की रिपोर्ट में निगेटिव और पॉजिटिव को लेकर भ्रम न होने दें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें ताकि लोग गलत जानकारी के चलते दूसरे लोगों को भ्रमित न करें। यह बीमारी ज्यादा न फैले इसलिए परिवार में बुजुर्गों, बच्चों व सभी सदस्यों की कोरोना जाँच में सहयोग करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*