जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमिश्नर साहब विभागों की हालत देख कभी हुए नरम तो कभी गरम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में आयुक्त मण्डल वाराणसी व जिले के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल दो दिवसीय दौरे को लेकर आगमन हुआ। इस दौरान जिला पंचायज राज अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की एमआईएस रिर्पोट, वजट अवशेष, अपूर्ण शौचालयों की जानकारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में आयुक्त मण्डल वाराणसी व जिले के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल दो दिवसीय दौरे को लेकर  आगमन हुआ। इस दौरान जिला पंचायज राज अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की एमआईएस रिर्पोट, वजट अवशेष, अपूर्ण शौचालयों की जानकारी ली। अधूरे निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिये। कहा निर्माण कार्य के गुणवत्ता में कत्तई न हो लापरवाही इसके लिए रेन्डम जाॅच समय-समय पर कराया जाय, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो।

नोडल अधिकारी ने सामान्य पटल, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। शिकायत पटल, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी एवं आनलाईन सहित अन्य सन्दर्भों का कम्प्यूटर आपरेटर से जानकारी ली। निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बात कर निस्तारण की स्थिति का सत्यापन स्वंय जिला पंचायज राज अधिकारी को रेन्डम जाॅच करें। |ऑनलाईन निस्तारण की स्थिति सन्तोषजनक न होने पर गहरी मण्डलायुक्त ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये, सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने निरीक्षण कि दौरान जीपीएफ पासबुक, डिस्पैच व डाक रिसीव रजिस्टर का अवलोकन किया पुराने अभिलेखो की बीडिंग कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। प्रधानों के खिलाफ शिकायते जो अभी तक लम्बित है उसकी स्थिति संन्तोषजनक न पाये जाने पर जमकर फटकार लगायी हिदायत दिया कि शिकायत के अभिलेखों का रख-रखाव सही रखने के निर्देश दिये साथ ही शिकायतों की जाॅच समय से कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ओडीएफ वार रूम सहित अन्य पटलों का निर्देश दिये।

इसके तत्काल बाद जिला पूर्ति कार्यलय का निरीक्षण किया। खाद्यान्य वितरण का तहसीलवार विस्तारपूर्वक जानकारी ली इसके साथ जिला पूर्ति अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि किसी कोटेदार द्वारा लाभार्थियों में खाद्यान्य वितरण में आना-कानी करने वाले एवं घटतौली करने वाले के खिलाफ रेन्डम जाॅच कर कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिये साथ पेट्रोल पम्पों का जाॅच समय-समय पर कर घटतौली करने वाले के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मुगलसराय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*