जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कारखास अजय यादव का ऐलान : सड़क पर गाड़ी चलाना है तो हमारे झंडे के नीचे आना है

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show सुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार में कुछ थानेदारों के चहेते व अफसरों के मुंह लगे सिपाही खुलेआम मनमानी व वसूली कर रहे हैं। इलाके में हो रही चर्चाओं की माने तो सकलडीहा थाने के कारखास अजय यादव पर वसूली मास्टरमाइंड होने का आरोप लग रहा है। मामले में कई पीड़ित गाड़ी मालिकों का
 
कारखास अजय यादव का ऐलान : सड़क पर गाड़ी चलाना है तो हमारे झंडे के नीचे आना है

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

सुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार में कुछ थानेदारों के चहेते व अफसरों के मुंह लगे सिपाही खुलेआम मनमानी व वसूली कर रहे हैं। इलाके में हो रही चर्चाओं की माने तो सकलडीहा थाने के कारखास अजय यादव पर वसूली मास्टरमाइंड होने का आरोप लग रहा है।

मामले में कई पीड़ित गाड़ी मालिकों का आरोप है कि वर्दी के बलपर पैसा के लिए अजय यादव के द्वारा खुलेआम गुंडई की जा रही है और धमकी भी दी जा रही है कि गाड़ी चलाना है तो हमारे झंडे के नीचे आना पड़ेगा।

पुलिस के सहयोग से 100 से अधिक बोगा ट्रैक्टर ट्राला व ओवरलोड ट्रक सुविधा शुल्क के सहारे अवैध रूप से बालू की ढुलाई में लगे हैं। इतना ही नहीं यदा कदा 500 रुपये का सम्मन शुल्क काटकर 15000 रुपये की वसूली ट्रैक्टर मालिकों से खुलेआम की जा रही है।

इस संबंध में गाड़ी मालिक ने बताया कि गाड़ियों से महीना की नियमित वसूली के लिए वाहनों को पकड़कर सीज करने की धौंस दिखाकर अवैध वसूली की जाती है।

सकलडीहा थाने के कारखास अजय यादव खुलेआम ट्रक और बोगा ट्रैक्टरों को रात में पकड़कर वसूली करते हैं। साथ ही वह 500 से 1000 रुपये का सम्मन शुल्क काटकर 1500 से 2 हजार रुपये वसूलते हैं। नहीं देने पर गाड़ी को सीज कराने की धमकी देते हैं। कहते हैं कि जिससे शिकायत करना हो कर लो..यह सबको मालूम है।

ऐसे में चर्चा आम है कि यह सारा खेल थानाध्यक्ष और पुलिस विभाग के आला अफसरों की मिलीभगत से ही तो नहीं हो रहा है, जो केवल दिखाने व रेट बढ़ाने के लिए चेकिंग करते हैं।

इस समय सकलडीहा थाना अवैध कमाई के लिए सोने के अंडे के रूप में जाना जा रहा है। यहां रात को लाखों रुपए ट्रक एवं बोगा ट्रैक्टरों से कमाई की जा रही है । यही नहीं सड़क पर खड़ा होकर खुद गाड़ियों को कारखास पास कराते है, जो पैसा नहीं देता है उसकी गाड़ी खड़ी कर सीज की जाती है।

भाजपा सरकार को लोगों ने भारी बहुमत देकर भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए जिताया था, लेकिन सरकार बनने के बाद खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इस संबंध में वाहन स्वामियों द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन इन भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे लोगों का सरकार एवं अधिकारियों से भरोसा उठता जा रहा है।

नोट —यह खबर वाहन मालिकों की चर्चाओं व शिकायत पर आधारित है..इसको पुष्ट करने के लिए आपको उनके बीच जाना या जनता के मन की बात सुननी होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*