जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब भोगवारा और धानापुर CHC में भर्ती होंगे चंदौली के कोरोना मरीज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने नयी तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी अस्पताल में क्षमता से अधिक हो गई है। ऐसे में जिले के पॉजिटिव मरीजों को जिले में ही भर्ती किया जाएगा। इसमें गंभीर रोगियों को वाराणसी के एल-2 अस्पताल में जबकि सामान्य रोगियों को
 
अब भोगवारा और धानापुर CHC में भर्ती होंगे चंदौली के कोरोना मरीज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने नयी तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी अस्पताल में क्षमता से अधिक हो गई है। ऐसे में जिले के पॉजिटिव मरीजों को जिले में ही भर्ती किया जाएगा।

इसमें गंभीर रोगियों को वाराणसी के एल-2 अस्पताल में जबकि सामान्य रोगियों को भोगवारा और धानापुर सीएचसी में रखकर इलाज किया जाएगा। दोनों अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों, कर्मियों के हिसाब से तैयार कर लिया गया है।

मंडल के जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के कोरोना संक्रमित मरीज वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। एक सप्ताह में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ी है कि वहां के अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज हो गए हैं। जैसे-तैसे मरीजों का उपचार हुआ, लेकिन नए मरीजों के लिए संबंधित जिलों को निर्देश दिया गया कि वे अपने यहां के अस्पतालों में एल-1 की सुविधाएं मुहैया कराकर मरीजों को भर्ती करें।

जिले में दो दिन से कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने से भी प्रशासन को मौका मिल गया। भोगवारा सीएचसी में पहले से ही 45 बेड की सुविधाएं हैं, लेकिन यदि मरीज बढ़ते हैं तो धानापुर सीएचसी को भी एल-1 सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है। यहां फिलहाल 30 बेड की व्यवस्था है। दोनों अस्पतालों में सामान्य लक्षण वाले रोगी रखे जाएंगे, जबकि गंभीर रूप से पीड़ित को वाराणसी भेजा जाएगा।

चंदौली जिले के 13 से 25 मई के बीच जिले में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। ये सभी लोग मुंबई, हरियाणा और सूरत से आए थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां 14 दिन सही सलामत होने और जांच में ठीक मिलने पर चार मरीजों को बुधवार को छुट्टी दे दी गई। इससे अब वाराणसी अस्पताल में 17 संक्रमित मरीज रह गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*