जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हलुआ गांव में DM ने कराई क्रॉप कटिंग, प्रति हेक्टेयर 63.74 कुन्तल पैदावार का दावा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में आज राजस्व ग्राम-हलुआ परगना-मझवार तहसील चंदौली में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के उपस्थिति में रामनरेश यादव के खेत में खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग कराई गयी। जिसमें फसल की पैदावार 0.0043 हेक्टेयर में 27.600 किलोग्राम पैदावार हुई। इसके आधार पर बताया जा रहा है कि प्रति हेक्टेयर 63.74 कुन्तल की पैदावार
 
हलुआ गांव में DM ने कराई क्रॉप कटिंग, प्रति हेक्टेयर 63.74 कुन्तल पैदावार का दावा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में आज राजस्व ग्राम-हलुआ परगना-मझवार तहसील चंदौली में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के उपस्थिति में रामनरेश यादव के खेत में खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग कराई गयी। जिसमें फसल की पैदावार 0.0043 हेक्टेयर में 27.600 किलोग्राम पैदावार हुई।

इसके आधार पर बताया जा रहा है कि प्रति हेक्टेयर 63.74 कुन्तल की पैदावार इस वर्ष हुई है जो विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष की पैदा वार अच्छी साबित हो रही है।

हलुआ गांव में DM ने कराई क्रॉप कटिंग, प्रति हेक्टेयर 63.74 कुन्तल पैदावार का दावा

क्रॉप कटिंग के समय उप जिलाधिकारी विजय नारायन सिंह, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत, अपर सान्खिकिय अधिकारी अनुराग, कम्प्यूटर आपरेटर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक हरिसरन प्रसाद, हल्का लेखपाल संदीप कुमार सिंह , लेखपाल शिवपूजन यादव व ग्राम प्रधान राजाराम यादव तथा ग्राम सभा के तमाम कास्तकार उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*