जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक्शन मूड में चंदौली के DFO: नौगढ़ के 8 वाचर विभाग से हुए बाहर, तीन पर केस दर्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show नौगढ़। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी के सख्त निर्देश के बाद दूसरी बार पुनः वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जंगल की जमीन कब्जा करने के मामले में अपने तीन वाचरों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पांच अन्य
 
एक्शन मूड में चंदौली के DFO: नौगढ़ के 8 वाचर विभाग से हुए बाहर, तीन पर केस दर्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

नौगढ़। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी के सख्त निर्देश के बाद दूसरी बार पुनः वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जंगल की जमीन कब्जा करने के मामले में अपने तीन वाचरों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पांच अन्य वाचरों को लापरवाही करने पर विभाग से बाहर कर दिया।

बताया जाता है कि प्रभाग के मझगाईं रेंज में नियुक्त दानौगढां गांव के वाचर रामसेवक, चिकनी गांव के सुरेश और बसौली गांव के रामजन्म के द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र को काफी दिनों से कब्जा करके खेती किया जा रहा था। किसी ने इसकी लिखित शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से किया तो हड़कंप मच गया। वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने मौके की जांच किया।

आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया तो मालूम हुआ कि जंगल कब्जा करने में विभाग के वाचर ही संलिप्त हैं और काफी दिनों से खेती बारी कर रहे हैं। सेक्शन वन दरोगा वीरेंद्र पांडे की संस्तुति पर वनरक्षक प्रसिद्ध सिंह ने तीनों वाचरों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की धारा 26 में निरुद्ध करते हुए वन अपराध का मामला दर्ज किया है।

इसी मामले में वन क्षेत्राधिकारी ने भैंसोड़ा गांव के जाफिर, परसिया के रामअधार और गेना तथा गंगापुर के सर्वेश और चकरघट्टा गांव के कांता को विभाग से बाहर कर दिया। विभागीय आठ वाचरों के विरुद्ध कार्यवाही होने पर वन भूमि कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*