जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजस्व वसूली में इन अफसरों को मिली फटकार, इन पर नाराज हुए जिलाधिकारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर (राजस्व वसूली समीक्षा) की बैठक में प्रतिभाग न करने पर डीएफओ व एक्सईएन विद्युत से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर एआरटीओ, खनन अधिकारी व वाणिज्य कर विभाग के अफसरों की जमकर क्लास लगाई। लक्ष्य के अनुरूप
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर (राजस्व वसूली समीक्षा) की बैठक में प्रतिभाग न करने पर डीएफओ व एक्सईएन विद्युत से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर एआरटीओ, खनन अधिकारी व वाणिज्य कर विभाग के अफसरों की जमकर क्लास लगाई। लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा शासन की ओर से विभागों को राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इसकी शत-प्रतिशत पूíत होनी चाहिए। आरसी जारी होने के बाद बकाएदारों से ब्याज समेत बकाए राजस्व की वसूली की जाए। आबकारी विभाग शराब की दुकानों पर छापेमारी कर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना वसूले। जिन आबकारी निरीक्षकों की वसूली कम है, उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के 10 बड़े बकाएदारों से वसूली में तेजी लाएं। चकरोड का सीमांकन ही समस्या का समाधान नहीं है। सीमांकन के बाद चकरोड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए ग्राम पंचायत के मदों का इस्तेमाल किया जा सकता है। तहसीलदारों की ओर से राजस्व वादों का निस्तारण समय से किया जाए। साथ ही याचिकाओं में काउंटर दाखिल करने में सुस्ती न बरतें।

तहसीलों में धारा 24 व 41 से संबंधित प्रकरण लंबित होने पर तहसीलदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर मंडी सचिव की क्लास लगाई। निर्देशानुसार कार्य करने की हिदायत दी। अपर जिलाधिकारी बच्चालाल, एसडीएम मुगलसराय कुमार हर्ष, सदर एसडीएम हीरालाल, एआरटीओ विजय प्रकाश, खनन अधिकारी अरविद कुमार, सदर तहसीलदार फूलचंद यादव व अन्य मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*