जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने नवनिर्मित निरीक्षण भवन का किया अवलोकन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आज नवनिर्मित निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग चंदौली का निरीक्षण किया। क्रिटिकल गैप्स मद से तीन वर्षों में दी गयी कुल 49 लाख 65 हजार की धनराशि से भवन का निर्माण पूर्ण हुआ है। पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त मा0 प्रेक्षक व जनपद में आने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट को ठहरने
 
जिलाधिकारी ने नवनिर्मित निरीक्षण भवन का किया अवलोकन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आज नवनिर्मित निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग चंदौली का निरीक्षण किया। क्रिटिकल गैप्स मद से तीन वर्षों में दी गयी कुल 49 लाख 65 हजार की धनराशि से भवन का निर्माण पूर्ण हुआ है।

पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त मा0 प्रेक्षक व जनपद में आने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट को ठहरने के दृतिगत नवनिर्मित भवन को पंचायत चुनाव से पूर्व ही पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे निर्माण एजेंसी पी डब्ल्यू डी (निर्माण खण्ड) द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। इस भवन के निर्माण से अब जनपद में आने वाले अतिविशिष्ट मेहमानों के ठहरने की सुविधा जनपद मुख्यालय पर ही उपलब्ध हो सकेगी।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रेक्षक महोदय के ठहरने के दृष्टिगत नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने नवनिर्मित निरीक्षण भवन का किया अवलोकन

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के पुराने निरीक्षण भवन में चल रहे मरम्मत एवं सुंदरीकरण के कार्य का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने अधिशाषी अभियंता पी डब्ल्यू डी को निर्देशित करते हुए मरम्मत एवं सुंदरीकरण के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, अधिशाषी अभियंता पी डब्ल्यू डी (निर्माण खण्ड) मिथिलेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव श्रीवास्तव, सहायक अभियंता, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*