जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनलॉक 2 : कब रहेंगी बन्द व कब खुलेंगी दुकानें, जानिए जिलाधिकारी का नया निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा अनलॉक-2 में बढ़ रहे कोरोना की मरीजों को देखते हुए दुकान खोलने पर कठोर निर्णय लिया गया है। इसके लिए क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जिन दुकानदारों द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है, उन दुकानों को 7 दिन
 
अनलॉक 2 : कब रहेंगी बन्द व कब खुलेंगी दुकानें,  जानिए जिलाधिकारी का नया निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा अनलॉक-2 में बढ़ रहे कोरोना की मरीजों को देखते हुए दुकान खोलने पर कठोर निर्णय लिया गया है। इसके लिए क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि जिन दुकानदारों द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है, उन दुकानों को 7 दिन के लिए बंद करने के साथ-साथ उनके कर्मचारियों को 7 दिन होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

बताते चलें कि जनपद में 157 कोरोना मरीजों की संख्या होने के बाद हर दिन लगातार कोरोना मरीजों की वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि अब दुकानों को दिन के आधार पर खोला जाएगा, जिसके लिए दायीं पटरी की दुकान सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेंगी तथा बायीं पटरी की दुकान मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार के दिन खुलेंगी तथा जनपद में पूरी तरह से रविवार के दिन बंदी सुनिश्चित किया जाएगा।

इसका पालन अक्षरश: कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है।

इस संबंध में जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि यह फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है।
यह अनलॉक-2 में इस निर्णय के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा । रविवार के दिन पूरे जनपद में बंदी लागू रहेगी । यदि इन नियमों का किसी दुकानदारों द्वारा पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ 7 दिन की बंदी कार्यवाही के साथ साथ होम क्वारेंटाइन करवाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*