जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए कई आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में आज दिनांक 07 जुलाई, 2020 को जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों/ ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां आवश्यकतानुसार बोर्ड/होर्डिंग्स, रंबल स्ट्रिप्सआदि लगवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी
 
सड़क हादसे रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए कई आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में आज दिनांक 07 जुलाई, 2020 को जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों/ ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां आवश्यकतानुसार बोर्ड/होर्डिंग्स, रंबल स्ट्रिप्सआदि लगवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित एआरटीओ पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस के अधिकारियों को दी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाना अनिवार्य है।

इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।ओवरलोड वाहनों से जनपद की सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। ओवरलोड वाहनों की व्यापक धर-पकड़ करें, सीज करने के साथ नियमानुसार समन शुल्क वसूले। इसमें सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा अधिक समय से सीज की गई गाड़ियों का नियमानुसार नीलामी कराई जाए।

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सीमा में कोई भी ओवरलोड वाहन कत्तई प्रवेश न करने पाए न ही जनपद की सड़कों पर ओवरलोड वाहन दिखने चाहिए। इसमें सख्ती से कार्रवाई की जाए। सभी विद्यालयी वाहनों में आवश्यक उपकरणों एवं फिटनेस की जांच अवश्य करा लिया जाए। मानक के अनुरूप वाहनों में सभी उपकरण लगे हो यह सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय वाहन चालकों का चरित्र सत्यापन शीघ्र करा लेने के निर्देश एआरटीओ को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुटियाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, विजय प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, विनय कुमार, प्रभारी यातायात, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*